अमेरिका में रहने वाले और राजस्थानी कम्युनिटी के एक बड़े लीडर प्रेम भंडारी ने जयपुर में 9 से 11 दिसंबर तक होने वाले 'राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024' की तारीफ की है। उन्होंने इसे 'विजनरी मूव' बताया है। उनका कहना है कि ये समिट राजस्थान को इन्वेस्टमेंट और इकोनॉमिक इनोवेशन का एक नंबर डेस्टिनेशन बनाने की राज्य सरकार की सोच को दिखाता है।
प्रेम भंडारी नॉर्थ अमेरिका के राजस्थान एसोसिएशन के प्रेसिडेंट है। यह न्यू यॉर्क में राजस्थानी समाज का एक बड़ा संगठन है।उन्होंने कहा कि पहले इस तरह के इवेंट्स ज्यादा कामयाब नहीं हुए थे, लेकिन इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सक्रिय भूमिका की वजह से ये काफी अलग है। इससे काफी उम्मीदें हैं।
भंडारी ने कहा, 'पीएम मोदी का वैश्विक कद और उनकी प्रतिबद्धता से अंतरराष्ट्रीय निवेशकों को काफी भरोसा होगा।' उन्होंने राजस्थान की खूबियों, खासकर सोलर एनर्जी, माइनिंग और टेक्सटाइल सेक्टर की बात की। इनके हब भीलवाड़ा, पाली और जोधपुर में हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने के पीएम मोदी के विजन के साथ राजस्थान पूरी तरह से तालमेल बिठा सकता है।
इस समिट में मुख्य राज्य विभागों द्वारा विभिन्न मसलों पर चर्चाएं होंगी। जिनमें रिन्यूएबल एनर्जी, माइनिंग, टेक्सटाइल और पर्यटन जैसे अहम मुद्दे शामिल हैं। इसके अलावा, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, सस्टेनेबल फाइनेंस और एग्री-बिजनेस इनोवेशन्स पर भी सेशन होंगे। भंडारी ने कहा, 'यह समिट राजस्थान के विकास के लिए एक नया पैमाना बना सकता है।' साथ ही उन्होंने सरकार से डायनामिक लीडरशिप और इन्वेस्टर-फ्रेंडली नीतियों पर जोर देने का आग्रह भी किया।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login