बोस्टन के प्रमुख रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट, अमेरिकन टावर कॉरपोरेशन ने राजेश कलथूर को अपने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल किया है।
राजेश कलथूर इंडस्ट्री के एक अनुभवी विशेषज्ञ हैं। उनका तीन दशकों का समृद्ध करियर फाइनेंस, टेक्नोलोजी और रणनीतिक ऑपरेशंस में उल्लेखनीय उपलब्धियों से भरा है। फिलहाल वह जॉन डियर फाइनेंशियल के प्रेसिडेंट और डियर एंड कंपनी के मुख्य सूचना अधिकारी (CIO) हैं।
डिजिटल परिवर्तन और फाइनेंशियल ग्रोथ के एक्सपर्ट राजेश कलथूर ने जॉन डियर में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को नई दिशा दी है और कंपनी में एडवांस आईटी मॉडल अपनाने की अगुआई की है। उनके नेतृत्व में कृत्रिम बुद्धिमत्ता और ऑटोमेशन में महत्वपूर्ण प्रगति हासिल की है।
मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान राजेश ने कंपनी को ऐतिहासिक मुनाफे और वित्तीय सेवाओं के अभूतपूर्व विस्तार की तरफ अग्रसर किया है।
अमेरिकन टावर के प्रेसिडेंट व सीईओ स्टीव वॉन्ड्रेन ने कलथूर की नियुक्ति पर कहा कि राजेश के पास ग्लोबल फाइनेंशियल, टेक्निकल और ऑपरेटिंग एक्सपीरियंस है। उन्होंने डिजिटल परिवर्तन में शानदार प्रदर्शन किया है। उनके विचार हमारे मूल सिद्धांतों से पूरी तरह मेल खाते हैं।
वॉन्ड्रेन ने आगे कहा कि कलथूर के जुड़ने से अमेरिकन टावर को अपने ग्लोबल बिजनेस का अधिकतम लाभ उठाने, बाजार में लीडरशिप पोजिशन को और मजबूत करने तथा शेयरधारकों को अधिक वैल्यू देने में मदद मिलेगी।
राजेश कलथूर का जन्म भारत में हुआ था। अब अमेरिकी नागरिक बन चुके राजेश ने एलबामा यूनिवर्सिटी से इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री और शिकागो यूनिवर्सिटी के बूथ स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए किया है। एलबामा यूनिवर्सिटी ने उन्हें डिस्टिंग्विश्ड इंजीनियरिंग फेलो के रूप में भी सम्मानित किया था।
इस वक्त राजेश आयोवा बिजनेस काउंसिल के वाइस प्रेसिडेंट के रूप में भी सेवाएं दे रहे हैं। उनकी नियुक्ति अमेरिकन टावर कॉरपोरेशन के लिए एक महत्वपूर्ण रणनीतिक फैसला माना जा रहा है जो कंपनी के भविष्य को आकार देने में सहायक साबित हो सकता है।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login