ADVERTISEMENTs

टेस्ला पर हो रहे हमलों की रो खन्ना ने की निंदा, डेमोक्रेट्स से की ये अपील

रो खन्ना ने सोशल मीडिया पर लिखा, "टेस्ला की कारों की तोड़फोड़ को लेकर ज़ीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जानी चाहिए।

रो खन्ना का बयान टेस्ला हमले पर पहली बड़ी डेमोक्रेटिक प्रतिक्रिया मानी जा रही है। / credit- House.gov

भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद रो खन्ना ने हाल ही में टेस्ला को निशाना बनाकर की गई तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाओं पर कड़ा रुख अपनाया है और सभी डेमोक्रेट्स नेताओं से इसकी निंदा करने की अपील की है।  

रो खन्ना ने सोशल मीडिया पर लिखा, "टेस्ला की कारों की तोड़फोड़ को लेकर ज़ीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जानी चाहिए। उन पर ‘नाज़ी कार’ लिखना या डीलरशिप और चार्जिंग स्टेशनों को जलाना गलत है। इस पर सभी डेमोक्रेट्स को कड़ा विरोध दर्ज कराना चाहिए।"

उनकी यह प्रतिक्रिया एक पोस्ट के जवाब में आई है जिसमें सवाल किया गया था कि आखिर क्यों कोई भी डेमोक्रेटिक नेता टेस्ला पर हो रहे इन हमलों की निंदा नहीं कर रहा है। खन्ना ने सहमति जताते हुए लिखा, "बिल्कुल सही।"

NBC न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल के हफ्तों में कम से कम 10 ऐसी घटनाएं सामने आई हैं जिनमें टेस्ला के वाहनों, डीलरशिप और चार्जिंग स्टेशनों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई। माना जा रहा है कि ये हमले टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के खिलाफ बढ़ते विरोध का हिस्सा हैं जिन्हें कुछ समूह नाजीवाद से जुड़े बयान देने और विवादित टिप्पणियां करने के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।  

29 जनवरी को कोलोराडो के लवलैंड में पुलिस ने 40 वर्षीय लूसी ग्रेस नेल्सन को गिरफ्तार किया था जिसने कथित तौर पर टेस्ला के एक साइबरट्रक पर मोलोटोव कॉकटेल फेंका था। अधिकारियों के अनुसार, उसने इमारत पर ‘नाज़ी कार’ स्प्रे-पेंट किया और कई बार आग लगाने की भी कोशिश की।

इसी तरह, मैसाचुसेट्स में बोस्टन के पास सात से अधिक टेस्ला चार्जिंग स्टेशनों में आग लगाने की घटनाएं सामने आई हैं। ओरेगॉन के टाइगर्ड शहर में 6 मार्च को एक टेस्ला डीलरशिप पर सात गोलियां चलाई गईं जिससे तीन गाड़ियों को नुकसान पहुंचा और कांच टूट गए। 

मैरीलैंड पुलिस द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में एक व्यक्ति टेस्ला वाहनों को नुकसान पहुंचाते दिख रहा है। इस पर एलन मस्क ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि दूसरों की संपत्ति को नुकसान पहुंचाना यानी तोड़फोड़ करना फ्री स्पीच नहीं है! 

रो खन्ना का बयान इस मुद्दे पर पहली बड़ी डेमोक्रेटिक प्रतिक्रिया मानी जा रही है। उम्मीद की जा रही है कि अन्य डेमोक्रेटिक नेता भी इस पर कड़ा रुख अपनाएंगे।
 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related