ADVERTISEMENTs

रोनिक शर्मा ने जीता ग्लोबल चेंजमेकर चैलेंज-2025, सोलर ट्राइसाइकिल बनाई

यूनिवर्सिटी ऑफ एवांसविले द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में दुनिया भर के हाई स्कूल छात्र भाग लेते हैं और अपने इनोवेटिव आइडियाज पेश करते हैं।

रोनिक शर्मा मैरीलैंड के गिलमैन स्कूल के छात्र हैं। / courtesy photo

रोनिक शर्मा ने साल 2025 के ग्लोबल चेंजमेकर चैलेंज में पहला स्थान हासिल किया है। उन्हें ये पुरस्कार सस्टेनेबल मोबिलिटी कैटेगरी में इनोवेटिव प्रोजेक्ट SolarGlide के लिए प्रदान किया गया है। 

इंडियाना की यूनिवर्सिटी ऑफ एवांसविले द्वारा आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के विजेताओं का ऐलान हाल ही में एक वर्चुअल सेरेमनी में किया गया। शीर्ष विजेता के रूप में रोनिक शर्मा को यूनिवर्सिटी ऑफ एवांसविले में किसी भी अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए चार साल की फुल ट्यूशन स्कॉलरशिप मिली है।

रोनिक शर्मा मैरीलैंड के गिलमैन स्कूल के छात्र हैं। उन्होंने सौर ऊर्जा से चलने वाली इलेक्ट्रिक ट्राइसाइकिल SolarGlide विकसित की है। इसे विकासशील देशों के किसानों और छोटे उद्यमियों को सस्ता और सस्टेनेबल परिवहन उपलब्ध कराने के इरादे से डिज़ाइन किया गया है।  

शर्मा ने बताया कि इन देशों में परिवहन लागत एक श्रमिक की आय का लगभग 30% तक होती है जिससे उनका आर्थिक विकास बाधित होता है। यह सोलर ट्राइसाइकिल सेल्फ चार्जिंग इलेक्ट्रिक वाहन है जो फ्यूल पर होने वाले खर्च को खत्म करता है, बचत बढ़ाता है और स्थायी परिवहन समाधान प्रदान करता है। 
 
सोलर ट्राइसाइकिल करीब 500 पाउंड तक वजन ले जाने में सक्षम है और एक बार चार्ज करने पर 15 मील की दूरी तय कर सकती है। इसे सस्ता और सुलभ बनाने के लिए माइक्रोफाइनेंस मॉडल पर बनाया गया है जिसमें एंजेल इन्वेस्टर्स, ग्रीन मोबिलिटी इंसेंटिव्स और क्लाइमेट ग्रांट्स से फंडिंग मिलने की संभावना है। 

रोनिक शर्मा ने नेपाल के एक मेंटर के साथ मिलकर इस प्रोजेक्ट पर एक साल में रिसर्च और डेवलपमेंट किया। अपने लॉन्ग-टर्म विज़न के बारे में रोनिक ने कहा कि मेरा लक्ष्य अगले दो वर्षों में इस प्रोडक्ट को बाज़ार में लाना है ताकि उन लोगों की ज़िंदगी बदली जा सके, जिन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है। 

यूनिवर्सिटी ऑफ एवांसविले द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता को टोयोटा द्वारा स्पॉन्सर किया जाता है। इसमें दुनिया भर के हाई स्कूल छात्र भाग लेते हैं और अपने इनोवेटिव आइडियाज पेश करते हैं। यह चैलेंज दो चरणों में होता है। पहले राउंड में पिच सबमिशन और फिर उसके बाद टॉप 20 फाइनलिस्ट के लिए लाइव प्रेजेंटेशन का आयोजन किया जाता है।
 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related