ADVERTISEMENTs

शिवम ढोल ताशा ने NBA हाफटाइम शो में जमाया रंग, झूम-झूमकर नाचे लोग

ग्रुप ने पारंपरिक वेशभूषा में मंच पर अपनी प्रभावशाली परफॉर्मेंस से साबित कर दिया कि भारतीय सुरताल का पूरे विश्व में कोई मुकाबला नहीं है

शिवम ढोल ताशा ने जब परफॉर्मेंस दी तो पूरा स्टेडियम भारतीय संस्कृति के रंग में नजर आया।   / Image : Shivam Dhol Tasha Pathak

भारत के पारंपरिक ढोल-ताशा की थाप पर डलास मैवरिक्स के एनबीए हाफटाइम शो में अमेरिकी दर्शक झूम-झूमकर नाचे।

अमेरिकन एयरलाइंस के आइकॉनिक सेंटर में शिवम ढोल ताशा ने जब परफॉर्मेंस दी तो पूरा स्टेडियम भारतीय संस्कृति के रंग में नजर आया।  

ये भी देखें - परदेस में देसी त्योहार की चमक: कैलिफोर्निया में गूंजा 'होली है'

ग्रुप ने पारंपरिक वेशभूषा में मंच पर अपनी प्रभावशाली परफॉर्मेंस से साबित कर दिया कि भारतीय सुरताल का पूरे विश्व में कोई मुकाबला नहीं है। ग्रुप के संस्थापक शिवम ने बताया कि यह परफॉर्मेंस उनके दस साल के सपने को साकार करने जैसी थी।  

शिवम ने कहा कि एनबीए हाफटाइम शो में परफॉर्म करना सिर्फ एक सपने के साकार होना जैसा नहीं है, यह दिखाता है कि सांस्कृतिक गौरव और वैश्विक जुड़ाव एक साथ किस तरह लोगों को प्रभावित कर सकते हैं।  

साल 2014 में स्थापित शिवम ढोल ताशा अमेरिका में सांस्कृतिक उत्सवों का एक अभिन्न हिस्सा बन चुका है। यह ग्रुप विभिन्न त्योहारों, परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रस्तुतियां दे चुका है।  

ढोल ताशा महाराष्ट्र की सांस्कृतिक पहचान है। आमतौर पर गणेशोत्सव और अन्य उत्सवों के दौरान इसकी भव्यता देखने को मिलती है। इस परफॉर्मेंस ने न सिर्फ अमेरिकी दर्शकों को भारतीय संस्कृति से रूबरू कराया बल्कि सांस्कृतिक सौहार्द की नई संभावनाओं के द्वार भी खोले।

  

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related