ADVERTISEMENTs

सिलिकॉन वैली निवासी फिल्ममेकर की नई पेशकश, मॉन्ट्रियल फिल्म फेस्टिवल में दिखेगा जलवा

बे एरिया की फिल्मकार रश्मि रुस्तगी इससे पहले भी एक अवॉर्ड विनिंग लघु फिल्म अनबॉर्न बना चुकी हैं।

रश्मि रुस्तगी की फिल्म Designed by Preeti की हाल ही में प्राइवेट स्क्रीनिंग हुई थी। / image provided

सिलिकॉन वैली निवासी रश्मि रुस्तगी की फिल्म Designed by Preeti अगले साल अप्रैल में कनाडा के मॉन्ट्रियल में होने वाले दक्षिण एशियाई फिल्म महोत्सव (SAFFM) में प्रदर्शित की जाएगी। फिल्म की पहली प्राइवेट स्क्रीनिंग हाल ही में हुई है।

बे एरिया की चर्चित फिल्मी हस्ती रुस्तगी ने इसकी जानकारी देते हुए फिल्म के निर्माण से संबंधित बातें शेयर कीं। रुस्तगी इससे पहले भी एक अवॉर्ड विनिंग लघु फिल्म अनबॉर्न बना चुकी हैं। यह फिल्म अमेरिका में रहने वाले भारतीय समुदाय में कन्या भ्रूण हत्या जैसे गंभीर विषय पर आधारित है। यह फिल्म अमेज़ॅन प्राइम पर देखी जा सकती है। 

रुस्तगी का कहना था कि फिल्म के लिए फंड जुटाना और उसे मुकाम तक ले जाना बेहद कठिन काम है। उन्होंने बताया कि फिल्म की काट छांट करने में ही 6 से 8 महीने लग गए थे। स्वतंत्र फिल्में औसतन 90 मिनट की होती हैं। इसे देखते हुए हमें फिल्म में कई दृश्य काटने पड़े।

फिल्म की निर्देशक गायत्री एवरिट बाजपेयी ने कहा कि Designed by Preeti फिल्म बे एरिया के एक परिवार की कहानी है। यह फिल्म छिपे संघर्षों को सामने लाती है, बेजुबानों को आवाज देती है और बदलाव के लिए प्रेरित करती है। यह महज एक कहानी से कहीं अधिक है। यह सहानुभूति, सशक्तिकरण और परिवर्तन की आवाज है। 
 

दिल्ली में जन्मी और वैंकूवर व लॉस एंजिल्स में पली बढ़ीं गायत्री ने यूसीएलए से डायरेक्टिंग में एमएफए की डिग्री ली है। उन्हें द एवेंजर्स एंड इंडिया स्वीट्स एंड स्पाइसेस से हॉलीवुड में ब्रेक मिला था। उन्होंने ग्रेज़ एनाटॉमी, एटिपिकल और नेवर हैव आई एवर जैसे टीवी शो भी किए हैं। 

लखनऊ में जन्मी और पली-बढ़ीं रुस्तगी ने रेडियो नाटकों और रंगमंच के जरिए दक्षिण एशिया की कहानियों को जीवंत रूप दिया है। सिलिकॉन वैली में रहने वाली चार बच्चों की मां रुस्तगी ने बे एरिया की ड्रामा कंपनी नाटक और एनएक्टे के नाटकों में अभिनय से थिएटर में पहचान बनाई। 
 

भारतवंशी महिला निर्माता-निर्देशकों की मेहनत
फिल्म की प्रोड्यूसर आरती मिसरो लॉस एंजिल्स में फिल्मी समुदाय के लिए कई प्रोग्राम बना चुकी हैं। (पूर्व) राष्ट्रपति ओबामा ने भी उनका सम्मान किया था। मुंबई में जन्मी और पली बढ़ीं प्रोड्यूसर प्रियंका परांजपे अब सैन फ्रांसिस्को में रहती हैं। वह चर्चित टीवी शो 'हू वांट्स टू बी ए मिलियनेयर' के लिए कंटेंट क्रिएटर और रिसर्चर भी रह चुकी हैं। 

अपने पार्टनर के हाथों दुर्व्यवहार की शिकार प्रोड्यूसर तान्या मोमी एक प्रेरणादायी कलाकार हैं जो रियलिज्म, क्यूबिज्म, एब्सट्रैक्ट, सामाजिक यथार्थवाद और आध्यात्मिक आर्ट में विविध कार्यों के लिए चर्चित हैं। फिल्म की शूटिंग के दौरान उनकी पेंटिंग्स ने साराटोगा, रेडवुड सिटी और हिल्सबोरो जैसे बे एरिया के घरों की शोभा बढ़ाई थी।

रुस्तगी को उम्मीद है कि Designed by Preeti फिल्म को देश भर में और सैन फ्रांसिस्को बे एरिया के समारोहों में प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा। अगले साल फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। सितंबर तक इसे ऑनलाइन रिलीज किया जा सकता है। 
 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related