ADVERTISEMENTs

सौम्या वलेचा को मिशिगन यूनिवर्सिटी का यह विशिष्ट पुरस्कार

सौम्या वलेचा ने विश्वविद्यालय में कई लीडरशिप भूमिकाएं निभाई हैं और अपनी शानदार शैक्षणिक उपलब्धियों की वजह से डीन ऑनर लिस्ट में जगह बनाई है।  

सौम्या वलेचा मिशिगन यूनिवर्सिटी में सेकंड इयर की स्टूडेंट हैं। / image : UMich

मिशिगन यूनिवर्सिटी ने कंप्यूटर इंजीनियरिंग की स्टूडेंट सौम्या वलेचा को डिस्टिंगुइश्ड एकेडमिक अचीवमेंट, लीडरशिप क्वालिटी और सेवा कार्यों के लिए डिस्टिंग्विश्ड एकेडमिक अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया है।

सेकंड इयर की स्टूडेंट वलेचा ने विश्वविद्यालय में कई लीडरशिप भूमिकाएं निभाई हैं और अपनी शानदार शैक्षणिक उपलब्धियों की वजह से डीन ऑनर लिस्ट में जगह बनाई है।  

सौम्या वलेचा ने सोसाइटी ऑफ वुमेन इंजीनियर्स (SWE) की प्रोफेशनल एक्सीलेंस ऑफिसर के रूप में इंटरव्यू तकनीक और नेटवर्किंग इवेंट्स से जुड़े कोर्स की प्लानिंग की हैं। उन्होंने वुमेन इन लीडरशिप कॉन्फ्रेंस का नेतृत्व किया और फॉल इंजीनियरिंग करियर फेयर में होस्पिटैलिटी चेयर की भूमिका भी निभाई है। 

ये भी देखें - मिशिगन यूनिवर्सिटी ने शुभम मंडल को पीएचडी शोध पुरस्कार से सम्मानित किया

इसके अलावा वह एम-फ्लाईके ऑटोनॉमस सॉफ्टवेयर टीम में सब-लीड के रूप में ऑटोनोमस एयरक्राफ्ट के लिए मशीन लर्निंग मॉडल तैयार करने का कार्य कर रही हैं। वलेचा प्रोजेक्ट ऋषि की भी मेंबर हैं जो ग्रामीण भारत में सतत विकास को बढ़ावा देने वाली एक गैर-लाभकारी संस्था है।  

1-2 अप्रैल 2025 को वलेचा वॉशिंगटन डीसी की यात्रा करेंगी जहां वह SWE कांग्रेसनल आउटरीच ट्रिप के तहत STEM में महिलाओं के लिए समान अवसरों से जुड़ी नीतियों के समर्थन में पैरवी करेंगी।  

इसके बाद वह भारत में महाराष्ट्र के वालचंदनगर में SWEIndia प्रोग्राम में हिस्सा लेंगी और STEM क्षेत्रों में युवाओं को प्रेरित करेंगी। इसकी तैयारी के लिए उन्होंने समर इंजीनियरिंग एक्सप्लोरेशन कैंप और डेट्रायट के कम संसाधनों वाले स्कूलों में STEM नाइट्स में स्वयंसेवा की है।  

सौम्या वलेचा की अभी 1-2 साल की पढ़ाई बाकी है लेकिन वह लीडरशिप और सेवा कार्यों के लिए पूरी तरह समर्पित हैं। उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य लोगों के बीच की दूरियों को घटाना और अपने जैसे लोगों को आगे बढ़ाना है। मैं सहानुभूति, रचनात्मकता के साथ नेतृत्व करना चाहती हूं।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related