ADVERTISEMENTs

खेती को सुपर स्मार्ट बनाएंगे, डॉ. थुडुमु बने IAAIR के AI डायरेक्टर

मेम्फिस, टेनेसी के इंस्टिट्यूट ऑफ एप्लाइड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड रोबोटिक्स (IAAIR) ने डॉ. श्रीकांत थुडुमु को अपना नया AI डायरेक्टर नियुक्त किया है। डॉ. थुदुमु OpenAG पहल की अगुवाई करेंगे, जिसका मकसद AI की मदद से खेती को दुनियाभर में बेहतर बनाना है। 

डॉ. थुडुमु ओपनएजी (OpenAG) नाम की एक अनोखी पहल की कमान संभालेंगे। / NIA

मेम्फिस, टेनेसी में स्थित इंस्टिट्यूट ऑफ एप्लाइड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड रोबोटिक्स (IAAIR) ने डॉ. श्रीकांत थुडुमु को AI डायरेक्टर के तौर पर बड़ी जिम्मेदारी दी है। अब वो इस संस्थान की टीम को लीड करेंगे जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की ताकत से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश कर रही है।

डॉ. थुडुमु ओपनएजी (OpenAG) नाम की एक अनोखी पहल की कमान संभालेंगे। ये प्रोजेक्ट दरअसल, एग्रीकल्चरल इंटेलिजेंस को आम लोगों तक पहुंचाने और मिड-साउथ अमेरिका से लेकर पूरी दुनिया में आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस (AGI) यानी खेती के लिए एक सुपर स्मार्ट सिस्टम बनाने का रास्ता तैयार करेगा।

डॉ. थुडुमु ने कहा, 'एलन मस्क की कंपनी X.AI अपने सुपरकंप्यूटिंग सिस्टम को बड़ा कर रही है, जो अनंत संभावनाएं लेकर आ रहा है। मेम्फिस में AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) का बढ़ता इकोसिस्टम और मजबूत इंडस्ट्रियल सेक्टर का अनोखा मेल है, जो इसे AI से चलने वाले सॉल्यूशंस के लिए एकदम परफेक्ट बनाता है।'

उन्होंने कहा, 'मैं IAAIR की टीम के साथ मिलकर काम करने, इंडस्ट्री पार्टनर्स के साथ हाथ मिलाने और OpenAG जैसी पहल के जरिए समाज की जटिल समस्याएं सुलझाने के लिए AI का इस्तेमाल करने को लेकर एक्साइटेड हूं। AI की पूरी ताकत को इस्तेमाल करके हम ऐसा बदलाव लाना चाहते हैं जो न सिर्फ इंडस्ट्री को ट्रांसफॉर्म करे, बल्कि आम लोगों की जिंदगी भी बेहतर बनाए।'

IAAIR के एक्सीक्यूटिव डायरेक्टर जेसन फिशर ने डॉ. थुडुमु की तारीफ करते हुए कहा, 'उनका इनोवेटिव अंदाज और अनुभव उन्हें हमारी टीम के लिए बेहद कीमती बनाती है। हमें पूरी उम्मीद है कि उनकी लीडरशिप में OpenAG  पहल समाज के लिए बड़े बदलाव लाएगी और किसानों को ऐसी अहम जानकारियां मिलेंगी जो खेती को सस्टेनेबल (टिकाऊ) बनाने में मदद करेंगी। उनकी सोच और काम IAAIR के उस बड़े मिशन को आकार देंगे, जिसमें बिजनेस और कम्युनिटी के लिए AI की ताकत को इस्तेमाल करना है।'

वर्ल्ड फूड बैंक के चेयरमैन रिचर्ड लैकेई ने डॉ. थुडुमु की नई जिम्मेदारी पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा, 'डॉ. थुडुमु की एप्लाइड एआई (व्यावहारिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) में एक्सपर्टीज दुनिया की खाद्य सुरक्षा बदल सकती है। IAAIR में उनकी लीडरशिप एआई की ताकत को टिकाऊ खेती के लिए इस्तेमाल करने में मदद करेगी। इससे न सिर्फ संसाधनों का सही इस्तेमाल होगा, बल्कि किसानों को भी ऐसी सटीक जानकारियां मिलेंगी जो मिट्टी की सेहत सुधारेंगी, पानी के चक्र को बेहतर बनाएंगी, फसलों में पोषण बढ़ाएंगी और इंसानों के स्वास्थ्य पर भी अच्छा असर डालेंगी

लैकेई ने आगे कहा, OpenAG पहल में पार्टनर के तौर पर हम डॉ. थुडुमु के साथ मिलकर एग्रीकल्चरल इंटेलिजेंस (खेती में बुद्धिमत्ता) और फूड सस्टेनेबिलिटी (भोजन की टिकाऊपन) में बड़े इनोवेशन लाने के लिए उत्सुक हैं।

डॉ. थुडुमु का ऑस्ट्रेलिया के डीकिन विश्वविद्यालय में एप्लाइड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंस्टीट्यूट (A2I2) में एक वरिष्ठ शोधकर्ता के रूप में एक प्रभावशाली ट्रैक रिकॉर्ड है, जो एप्लाइड एआई अनुसंधान के लिए ऑस्ट्रेलिया का अग्रणी संस्थान है।

A2I2 में अपने कार्यकाल के दौरान  डॉ. थुडुमु ने पीएचडी छात्रों का मार्गदर्शन किया और ऑस्ट्रेलियाई रक्षा विभाग और कॉमनवेल्थ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (CSIRO) के साथ सहयोगात्मक परियोजनाओं के माध्यम से धन प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related