ADVERTISEMENTs

खुशखबरी : अमेरिकी दूतवास अगले सोमवार से शुरू करेगा स्टूडेंट वीजा के लिए इंटरव्यू

अमेरिकी दूतावास ने सर्दियों के लिए इंटरव्यू स्लॉट खोलकर भारतीय छात्रों के साथ उनके माता-पिता और अभिभावकों को भी राहत दी है।

सांकेतिक तस्वीर / Courtesy Photo

अमेरिका जाकर पढ़ाई करने की चाहत रखने वाले भारतीय छात्रों के लिए दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास से अच्छी खबर आई है। दूतावास ने सूचित किया है कि अगले सोमवार से शीतकालीन वीजा इंटरव्यू शुरू होने जा रहे है। पहली बार के सभी आवेदकों को इंटरव्यू का मौका मिलने के बाद अस्वीकृत आवेदकों के लिए भी अवसर मिलेगा। 

दूतावास की ओर से एक्स पर एक पोस्ट में कहा गया है- हमें अगले सोमवार को #इंटरनेशनल एजूकेशन वीक के दौरान इस वर्ष के शीतकालीन छात्र वीजा साक्षात्कार शुरू करने पर गर्व है! इस वसंत और उसके बाद पाठ्यक्रम शुरू करने वाले छात्रों के लिए नवंबर और दिसंबर के दौरान भारत भर में हजारों नियुक्तियां उपलब्ध हैं। पहली बार आवेदन करने वाले सभी आवेदकों को साक्षात्कार का मौका मिलने के बाद हम पहले अस्वीकृत आवेदकों के लिए स्लॉट खोलेंगे।

नवंबर के पहले सप्ताह में अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में सत्ता परिवर्तन के बाद से ही भारतीय छात्रों और अभिभावकों के मन में कई तरह की चिंताएं थीं। खासकर अमेरिका जाकर पढ़ाई करने वाले छात्र नामित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की आप्रवासन नीतियों को लेकर अभी भी चिंता में हैं। उन्हे लग रहा है कि अमेरिका जाकर पढ़ाई करने के अवसर तो कम हो ही सकते हैं, काम की उपलब्धि पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। लेकिन अमेरिकी दूतावास ने सर्दियों के लिए इंटरव्यू स्लॉट खोलकर भारतीय छात्रों के साथ उनके माता-पिता और अभिभावकों को भी राहत दी है। 

छात्रों के लिए सख्त होंगे H-1B वीजा नियम
अमेरिका में रहने और पढ़ाई करने वालों के लिए H-1B सबसे आम श्रेणी है। नामित राष्ट्रपति ट्रम्प इस वीजा श्रेणी के समर्थक नहीं हैं। वे कह चुके हैं कि यह श्रेणी अमेरिकी कामगारों के लिए ‘बहुत बुरी’ है। अपने पिछले कार्यकाल में उन्होंने H-1B के लिए पात्रताएं कड़ी कर दी थीं। और अब भी माना जा रहा है कि वे वीजा नीतियों को सख्त करने वाले हैं। भले ही नये राष्ट्रपति के भारत से संबंध मधुर हैं लेकिन वे राष्ट्रीय हितों के लिए कोई समझौता नहीं करने वाले यह तय है। यही बातें भारत से अमेरिका जाने वालों को चिंतित किये हुए हैं। 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related