भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद सुहास सुब्रमण्यम ने अमेरिका की नई डोनाल्ड ट्रंप सरकार द्वारा फेडरल कर्मचारियों और कॉन्ट्रैक्टर के खिलाफ हालिया कार्रवाई की हाउस में कड़ी आलोचना की है।
सुब्रमण्यम वर्जीनिया के 10वें कांग्रेसी जिले के प्रतिनिधि हैं। वहां 34 हजार से अधिक फेडरल कर्मचारी रहते हैं। सुब्रमण्यम ने करदाताओं के पैसे बचाने और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने में फेडरल कर्मचारियों की भूमिका का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि बहुत से लोग संघीय कर्मचारियों और ठेकेदारों को ऐसा अकुशल नौकरशाह बताना चाहते हैं जो टैक्सपेयर्स की रकम को बर्बाद करते हैं लेकिन असलियत इसके उलट है।
बता दें कि ट्रंप प्रशासन ने बड़े पैमाने पर सरकारी कर्मचारियों की छंटनी की है। स्वास्थ्य एवं मानव सेवा विभाग (HHS) और वेटरन्स अफेयर्स विभाग सहित तमाम विभागों में 9,500 से अधिक संघीय कर्मचारियों को निकाल दिया गया है। ये कार्रवाई राष्ट्रपति ट्रंप और सलाहकार एलन मस्क की अगुआई में सरकारी खर्च और नौकरशाही का साइज घटाने की व्यापक पहल का हिस्सा है।
सांसद सुब्रमण्यम ने कहा कि संघीय कर्मचारियों की छंटनी से कई नतीजे हो सकते हैं। उन्होंने अमेरिकी कृषि विभाग के एक कर्मचारी का उदाहरण दिया जिसने चेतावनी दी थी कि अमेरिका की फसलों के लिए खतरों की निगरानी करने वाले उनके विभाग में छंटनी से करोड़ों डॉलर का नुकसान हो सकता है।
सांसद ने आतंकवाद विरोधी प्रयासों में शामिल एक कॉन्ट्रैक्टर का भी जिक्र किया, जिसे कथित तौर पर सफल ट्रैक रिकॉर्ड के बावजूद बर्खास्त कर दिया गया है। एक रिफ्यूजी वेटिंग कॉन्ट्रैक्टर को फंडिंग में कटौती के कारण 100 सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स को नौकरी से निकालने पर मजबूर होना पड़ा है।
सुब्रमण्यम ने जोर देकर कहा कि संघीय कर्मचारियों पर ऐसी कार्रवाई से आखिर में टैक्सपेयर्स को ही नुकसान होगा। अमेरिका की सीमा सुरक्षा भी खतरे में आ सकती है। सुब्रमण्यम ने पूरे मामले की जांच कराए जाने की भी मांग की।
सुब्रमण्यम ने कहा कि पारदर्शिता और जवाबदेही थोड़ी है, लेकिन अराजकता बहुत ज्यादा है। कठोर जांच, नए कानून और कानूनी कार्रवाई के जरिए ट्रंप प्रशासन को उसकी हरकतों के लिए जवाबदेह ठहराएंगे। अगर संघीय कर्मचारियों और ठेकेदारों से ऐसा व्यवहार किया जाता रहा तो कोई भी सरकार की सेवा नहीं करना चाहेगा।
बढ़ती चिंताओं को देखते हुए सांसद सुब्रमण्यम ने छंटनी और प्रशासनिक कार्रवाई से प्रभावित संघीय कर्मचारियों की मदद के लिए अपनी वेबसाइट पर एक रिसोर्स पेज भी लॉन्च किया है।
My office is starting to hear stories from probationary federal employees who are losing their jobs over the past 24 hours.
— Rep. Suhas Subramanyam (VA-10) (@RepSuhas) February 15, 2025
Please know that I am doing everything I can to push back on these firings.
Here is a resource guide for those needing help.https://t.co/gXrDjL9Y5E
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login