TMGOC Ventures के सह-संस्थापक और मैनेजिंग पार्टनर संजू पटेल को चार्ल्सटन बिजनेस मैगज़ीन ने 2024 के चार्ल्सटन के 50 सबसे प्रभावशाली लोगों में शुमार किया है। यह लगातार तीसरा साल है, जब उन्हें यह सम्मान मिला है।
TMGOC Ventures एक रियल एस्टेट प्राइवेट इक्विटी फर्म है। कंपनी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि हमें गर्व है कि हमारे सह-संस्थापक और मैनेजिंग पार्टनर संजू पटेल को चार्ल्सटन बिजनेस जर्नल के 50 सबसे प्रभावशाली लोगों में शामिल किया गया है। यह सम्मान उनके नेतृत्व और हॉस्पिटैलिटी रियल एस्टेट इंडस्ट्री में TMGOC Ventures के योगदान को मान्यता देता है।
संजू पटेल को निवेश, अधिग्रहण और डेवलपमेंट में दो दशक से अधिक का अनुभव है। उन्होंने चार्ल्सटन के कमर्शल एरिया को आकार देने में अहम भूमिका निभाई है। अपनी इस उपलब्धि पर पटेल ने कहा कि तीसरी बार चार्ल्सटन के टॉप 50 सबसे प्रभावशाली लोगों में शामिल होना बहुत सम्मान की बात है। मैं इसके लिए आभारी हूं और उस अद्भुत समुदाय का हिस्सा बनकर गर्व महसूस करता हूं जिसने इस शहर को इतना खास बनाया है।
उन्होंने आगे कहा कि चार्ल्सटन को अपना घर बनाए हुए मुझे 25 साल हो गए हैं। इसके विकास में योगदान देना एक शानदार अनुभव रहा है। उन सभी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने इस यात्रा में मेरा साथ दिया। आगे के सफर के लिए मैं काफी उत्साहित हूं।
संजू पटेल ने 2017 में द मोंटफोर्ड ग्रुप की सह-स्थापना की थी। इसके जरिए उन्होंने मैरिएट, हिल्टम और हयात जैसे टॉप हॉस्पिटैलिटी ब्रांड्स के साथ रणनीतिक निवेश और साझेदारी की। उनके नेतृत्व में फर्म ने दक्षिण-पूर्व अमेरिका में होटल, ऑफिस स्पेस और रिटेल प्रॉपर्टीज में विस्तार दिया।
संजू ने बाद में TMGOC Ventures की शुरुआत की जिसका उद्देश्य कैपिटल मार्केट, ऋण भागीदारों और निवेशकों के लिए बेहतर निवेश के अवसर उपलब्ध कराना था। क्रिएटिव अप्रोच और रणनीतिक साझेदारी के लिए चर्चित पटेल ने चार्ल्सटन के हॉस्पिटैलिटी सेक्टर पर गहरा असर डाला है।
अपने कारोबार के अलावा संजू पटेल कॉलेज ऑफ चार्ल्सटन स्कूल ऑफ बिजनेस के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के सदस्य भी हैं। सिटी ऑफ चार्ल्सटन की एकोमोडेशन टैक्स कमेटी में सेवाएं देते हैं। इसके अलावा सस्टेनेबल टूरिजम और आर्थिक विकास को सपोर्ट करने वाली नीतियों में भी सक्रिय हिस्सा लेते रहे हैं।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login