टेक्नोलॉजी और स्टार्टअप की दुनिया से जुड़े दिग्गज एक बार फिर टाईकॉन 2025 में जुटने को तैयार हैं। 30 अप्रैल से 2 मई तक चलने वाला यह तीन दिवसीय कार्यक्रम सांता क्लारा कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होगा। आयोजन का उद्देश्य उद्यमिता को और अधिक सुलभ और प्रभावशाली बनाना है, जहां इनोवेटर्स, निवेशक, मेंटर्स और इंडस्ट्री लीडर्स एक साथ मिलकर भविष्य की दिशा तय करेंगे।
टाई सिलिकॉन वैली की पहली महिला अध्यक्ष अनिता मनवानी ने कहा, “यह कार्यक्रम उनके लिए है जो तकनीक और सहयोग की शक्ति में विश्वास रखते हैं। टाईकॉन 2025 हर उस व्यक्ति के लिए कुछ न कुछ लेकर आएगा जो बदलाव लाने की यात्रा पर है।”
यह भी पढ़ें- भारतीय-अमेरिकी की कार्बन रिमूवल कंपनी को मस्क फाउंडेशन से करोड़ों डॉलर का पुरस्कार
हेल्थकेयर ट्रैक की को-चेयर दीपा नागपाल ने कहा, “आप कभी नहीं जानते कि कौन-सी बातचीत वह बिंदु बन जाए जो बदलाव की लहर शुरू कर दे। यहां लोग समान सोच वाले लीडर्स से मिलेंगे, हेल्थ इंडस्ट्री में एआई क्रांति को समझेंगे, व्यावहारिक जानकारी हासिल करेंगे और एक ऐसे समुदाय का हिस्सा बनेंगे जो भविष्य को आकार दे रहा है।”
तीन दिन चलने वाले इस सम्मेलन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, हेल्थकेयर, फाइनेंस, एंटरप्रेन्योरशिप, स्टार्टअप इन्वेस्टमेंट जैसे तमाम विषयों पर चर्चा होगी। आयोजकों का मानना है कि यह प्लेटफॉर्म नए विचारों को उड़ान देने और क्रांतिकारी साझेदारियों की नींव रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login