ADVERTISEMENTs

ट्रूकॉलर ने ऋषित झुनझुनवाला को सौंपी ग्रुप सीईओ की जिम्मेदारी, ये होगा अगला मिशन

2015 में ट्रूकॉलर में आए ऋषित झुनझुनवाला सीईओ एलन मामेदी और मुख्य रणनीति अधिकारी नामी जरिंगहेलम की जगह लेंगे।

ऋषित झुनझुनवाला की नियुक्ति 9 जनवरी 2025 से प्रभावी होगी।  / Image - Truecaller

स्वीडिश कंपनी ट्रूकॉलर ने ऋषित झुनझुनवाला को ग्रुप सीईओ नामित किया है। वह फिलहाल कंपनी के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर और भारत में मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। उनकी नियुक्ति 9 जनवरी 2025 से प्रभावी होगी। 

2015 में ट्रूकॉलर में आए झुनझुनवाला सीईओ एलन मामेदी और मुख्य रणनीति अधिकारी नामी जरिंगहेलम की जगह लेंगे। दोनों संस्थापक अब रोजमर्रा के कामकाज से हटेंगे और बोर्ड में जिम्मेदारी के साथ रणनीतिक सलाहकार की भूमिका निभाएंगे। 

मामेदी और ज़रिंगहेलम ने हाल ही में एक इवेंट में झुनझुनवाला की नई भूमिका का ऐलान करते हुए कहा कि 2009 में कंपनी की स्थापना के बाद से ट्रूकॉलर ने उल्लेखनीय तरक्की की है। हमें इस पर गर्व है। हमारे पास एक शानदार मैनेजेरियल टीम है जिस पर हमें बहुत भरोसा है। हमारे पास दीर्घकालिक रणनीति है जिसका सभी समर्थन करते हैं। 

भारत में जन्मे और पले-बढ़े स्वीडिश नागरिक झुनझुनवाला ने 2015 से ट्रूकॉलर के प्रोडक्ट्स और रेवेन्यू संबंधी पहलों का नेतृत्व किया है। इनमें विज्ञापन और ट्रूकॉलर फॉर बिजनेस भी शामिल हैं। 

झुनझुनवाला ने कहा कि मैं ट्रूकॉलर को और भी अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए तत्पर हूं। 2015 से एलन और नामी के साथ मिलकर काम करने के बाद मुझे पता है कि ये बहुत बड़ी जिम्मेदारी है लेकिन मुझे विश्वास है कि हम भविष्य में कम्युनिकेशंस को अधिक सुरक्षित बनाने के अपने मिशन में आगे बढ़ते रहेंगे। 

बोर्ड ने ट्रूकॉलर की ग्रोथ और सफलता में झुनझुनवाला की भूमिका की सराहना की। कंपनी के निदेशक मंडल के सदस्य शैलेश लखानी, अन्निका पौटियानेन और हेलेना स्वांकार ने संयुक्त बयान में कहा कि ऋषित लगभग एक दशक से कंपनी की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। वह प्रोडक्ट्स और यूजर अनुभव बढ़ाने पर फोकस के साथ ट्रूकॉलर की सकारात्मक संस्कृति का प्रतीक हैं।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related