डोनाल्ड ट्रंप सरकार ने अमेरिका के इतिहास का सबसे बड़ा डिपोर्टेशन अभियान शुरू कर दिया है। ट्रंप सरकार के पहले 100 दिन पूरे होने की पूर्व संध्या पर व्हाइट हाउस ने सोमवार को यह बात कही।
व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलीन लेविट ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ट्रंप प्रशासन अवैध अपराधियों और विदेशी आतंकवादियों को गिरफ्तार करके डिपोर्ट करने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहा है। हमने अमेरिकी इतिहास की सबसे बड़ी डिपोर्टेशन ड्राइव की शुरुआत की है।
ये भी देखें - भारत कभी भी कर सकता है हमला, पाक रक्षा मंत्री ने कहा- हाई अलर्ट पर सेना
उन्होंने बताया कि पिछले हफ्ते ऑपरेशन टाइडल वेव के तहत मियामी और फ्लोरिडा के इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट (आईसीई) विभाग की एजेंसियों ने सिर्फ चार दिनों में लगभग 800 अवैध घुसपैठियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार लोगों में एक कोलंबियाई हत्यारा, एमएस-13 और 18वें स्ट्रीट गैंग के मेंबर और हत्या का आरोपी एक रूसी नागरिक भी था। रविवार सुबह न्याय विभाग और होमलैंड सिक्योरिटी ने कोलोराडो स्प्रिंग्स में एक अंडरग्राउंड नाइटक्लब पर छापा मारा जिसका इस्तेमाल ट्रेन डी अरागुआ गैंग कर रहा था।
लेविट ने हालांकि भारत का नाम नहीं लिया लेकिन होमलैंड सिक्योरिटी और एफबीआई ने कुछ भारतीयों को भी गिरफ्तार किया है। इन पर भारत में आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। उन्होंने बताया कि होमलैंड सिक्योरिटी ने 100 से ज्यादा अवैध घुसपैठियों को हिरासत में लिया है। ड्रग्स और हथियार भी जब्त किए हैं।
लेविट ने कहा कि ऑपरेशन टाइडल वेव सिर्फ एक शुरुआत है। आने वाले दिनों में पूरे देश में ऐसे बड़े ऑपरेशन होंगे जिसमें राज्य और लोकल कानून एजेंसियां मिलकर अवैध अपराधियों को हटाएंगी।
बॉर्डर ज़ार टॉम होमन ने कहा कि ट्रंप प्रशासन में अवैध घुसपैठ के मामले ऐतिहासिक स्तर पर घटे हैं। इस वक्त अमेरिकी सीमाएं सबसे ज्यादा सुरक्षित हैं। ट्रंप की नीतियों से हर दिन बहुत से लोगों की जानें बच रही हैं।
उन्होंने स्टडी के हवाले से बताया कि कार्टेल के जरिए अमेरिका आने वाली 31 फीसदी महिलाओं को यौन शोषण का शिकार होना पड़ता था। उन्होंने आरोप लगाया कि जो बाइडेन प्रशासन के दौरान सेक्स ट्रैफिकिंग 600 फीसदी तक बढ़ गई थी। खुली सीमाओं से आए फेंटेनाइल ने 2.5 लाख अमेरिकियों की जान ले ली।
उन्होंने बाइडेन पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछली सरकार ने 1.5 करोड़ अवैध घुसपैठियों को अमेरिका में घुसने दिया और ज्यादातर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। बाइडेन की खुली सीमा नीतियों के कारण पिछले चार साल में एक करोड़ से अधिक अवैध लोग अमेरिका में घुस आए। लेकिन ट्रंप ने सिर्फ 99 दिनों में अपना वादा पूरा कर दिखाया है।
उनके मुताबिक, ट्रंप के कुर्सी संभालने के बाद से 1 अप्रैल तक सिर्फ 9 अवैध घुसपैठियों को अमेरिका में छोड़ा गया जबकि पिछले साल इसी अवधि में बाइडेन के समय 1.84 लाख अवैध लोगों को छोड़ा गया था।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login