डोनाल्ड ट्रम्प सरकार में क्रिप्टो का सितारा और बुलंद होने वाला है, इसके पूरे आसार हैं। क्रिप्टो इंडस्ट्री पिछले कई वर्षों से मुकदमेबाजी और कानूनी कार्रवाई में उलझी रही है। आने वाले समय में इसमें बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। ट्रम्प के इनर सर्कल और सरकार में अहम पद संभालने जा रहे कई लोगों के क्रिप्टो जगत से संबंध इसके सबूत हैं। आइए इन पर एक नजर डालते हैं-
स्कॉट बीसेंट
स्कॉट एक अरबपति फंड मैनेजर हैं। ट्रम्प ने उन्हें ट्रेजरी सेक्रेटरी जैसे अहम पद के लिए चुना है। स्कॉट क्रिप्टो के पैरोकार हैं। जुलाई में उन्होंने फॉक्स न्यूज से कहा था कि क्रिप्टो का मतलब है आजादी। क्रिप्टो इकोनमी अब और मजबूत होने वाली है। पिछले महीने दाखिल जानकारी के मुताबिक, स्कॉट के पास ब्लैकरॉक बिटकॉइन एक्सचेंज ट्रेडेड फंड के ढाई लाख से पांच लाख डॉलर तक के शेयर हैं।
हॉवर्ड ल्यूटनिक
ट्रम्प के कॉमर्स सेक्रेटरी हॉवर्ड बिटकॉइन के मुखर समर्थक हैं। वह न्यूयॉर्क की ब्रोकरेज फर्म Cantor Fitzgerald स्टेबलकॉइन जारी करने वाली कंपनी टीथर में अमेरिकी खजाने के अरबों डॉलर मैनेज करने की फीस से अपनी कमाई करते हैं। पिछले साल बिटकॉइन कॉन्फ्रेंस में उन्होंने माना था कि उनके पास बिटकॉइन हैं।
एलन मस्क
दुनिया के सबसे अमीर इंसान और टेस्ला के मालिक मस्क को ट्रम्प ने सरकारी खर्च घटाने के विभाग डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) की कमान सौंपी है। मस्क लंबे समय से बिटकॉइन, डोजकॉइन जैसी क्रिप्टो करंसी की वकालत करते रहे हैं। हाल के वर्षों में उनके बयानों से क्रिप्टो की कीमतों में उतार-चढ़ाव भी देखे गए हैं। 2021 में टेस्ला ने 1.5 अरब डॉलर के बिटकॉइन खरीदे थे। वह क्रिप्टो में निवेश करने वाली सबसे बड़ी कंपनियों में से है। पिछले साल सितंबर में मस्क के पास 184 मिलियन डॉलर की डिजिटल संपत्ति बताई गई थी।
विवेक रामास्वामी
राष्ट्रपति पद की दावेदारी कर चुके और स्ट्राइव एसेट मैनेजमेंट कंपनी के संस्थापक विवेक रामास्वामी को भी एलन मस्क के साथ मिलकर DOGE की जिम्मेदारी दी गई है। पिछले सितंबर तक एक अरब डॉलर से अधिक के एसेट्स मैनेज कर रही उनकी कंपनी स्ट्राइव ने पिछले महीने एक्सचेंज ट्रेडेड फंड लॉन्च करने का ऐलान किया था, जो बिटकॉइन में कॉरपोरेट बॉन्ड में निवेश करेगी। कंपनी के वेल्थ मैनेजमेंट विभाग ने नवंबर में अमेरिकन इनवेस्टमेंट पोर्टफोलियो में बिटकॉइन को शामिल करने की इच्छा जताई थी। जून 2023 में रामास्वामी के पास एक लाख से लेकर ढाई लाख डॉलर तक के बिटकॉइन थे। इसके अलावा 15 हजार से लेकर 50 हजार तक छोटे टोकन भी थे।
डेविड सैक्स
पेपल के पूर्व एग्जिक्यूटिव डेविड को व्हाइट हाउस में एआई और क्रिप्टो प्रमुख नियुक्ति किया गया है। उन्हें क्रिप्टो इंडस्ट्री के लिए कानूनी ढांचा तैयार करने का जिम्मा सौंपा गया है। डेविड वेंचर कैपिटल फर्म क्राफ्ट वेंचर्स के सह संस्थापक हैं। इस कंपनी ने बिटगो और बिटवाइज जैसी क्रिप्टो कंपनियों में निवेश कर रखा है।
स्टीव विटकॉफ
मिडिल ईस्ट के लिए ट्रम्प की तरफ से राजदूत नियुक्त किए गए स्टीव एक रियल एस्टेट कारोबारी और प्रमुख दानदाता हैं। उन्होंने नवंबर में क्रिप्टो वेंचर वर्ल्ड लिबर्टी फाइनेंशियल की स्थापना की थी। प्रोपराइटरी टोकन बेचने वाली इस कंपनी की वेबसाइट पर ट्रम्प को उसके रेवेन्यू में भागीदार बताया गया है।
एरिक ट्रम्प, डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर और बैरन ट्रम्प
एरिक ट्रम्प ने पिछले साल बताया था कि वह वर्ल्ड लिबर्टी में सक्रिय हैं। वह और उनके बड़े भाई डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर इसे सबसे अहम पारिवारिक सदस्य की तरह देखते हैं। उनके छोटे भाई बैरन ट्रम्प ने इसे तैयार करने में मदद की है। एरिक ने दिसंबर में कहा था कि वह बिटकॉइन टेक्नोलोजी को वित्तीय क्रांति की तरह देखते हैं। उन्होंने ये भी कहा था कि उनके पिता अमेरिका के विश्व की क्रिप्टो राजधानी बना देंगे।
जेडी वैंस
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वैंस ने पास पिछले साल अगस्त तक ढाई लाख से लेकर पांच लाख डॉलर के बिटकॉइन थे। वैंस की कंपनी नार्या ने विवेक रामास्वामी की एसेट मैनेजमेंट कंपनी स्ट्राइव और वीडियो प्लेटफॉर्म रम्बल में भी निवेश कर रखा है। रम्बल ने नवंबर में कहा था कि वह बिटकॉइन में अपना निवेश बढ़ाएगी। उसे टीथर से पिछले साल 775 मिलियन डॉलर का निवेश प्राप्त हुआ था।
पॉल एटकिंस
पेशे से वकील और एसईसी के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी पॉल को ट्रम्प ने सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन की जिम्मेदारी सौंपी है। पॉल कानूनी पेचीदगियों को नरम बनाने के समर्थक रहे हैं। माना जा रहा है कि वह क्रिप्टो को लेकर नरम रुख अपना सकते हैं। एटकिंस कंसल्टेंसी फर्म पोटोमैक ग्लोबर पार्टनर्स के चीफ एग्जिक्यूटिव हैं। पैटोमैक क्रिप्टो कंपनियों की एडवाइजर है। वह अन्य कंपनियों को डिजिटल एसेट्स से लाभ कमाने भी भी सलाह देती है।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login