ADVERTISEMENTs

पहलगाम आतंकी हमले की तुलसी गबार्ड ने की कड़ी निंदा, कहा- हम भारत के साथ

गबार्ड ने 26 हिंदू यात्रियों की हत्या को "इस्लामी आतंकवाद की बर्बरता" बताया और भारत को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई में पूरा समर्थन देने की बात कही।

तुलसी गबार्ड / x/@DNIGabbard

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है। अब अमेरिका की खुफिया एजेंसी की निदेशक तुलसी गबार्ड ने इस वीभत्स हमले की कड़ी निंदा करते हुए भारत के साथ मजबूती से खड़े रहने का संदेश दिया है। गबार्ड ने 26 हिंदू यात्रियों की हत्या को "इस्लामी आतंकवाद की बर्बरता" बताया और भारत को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई में पूरा समर्थन देने की बात कही।

गबार्ड ने कहा, "हम इस भयानक इस्लामी आतंकी हमले में मारे गए 26 हिंदुओं के परिवारों के साथ खड़े हैं। मेरी प्रार्थनाएं और गहरी संवेदनाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत की जनता के साथ हैं। हम आपके साथ हैं और इस जघन्य अपराध के दोषियों को सज़ा दिलाने के आपके संकल्प का समर्थन करते हैं।"​

यह भी पढ़ें- कश्मीर आतंकी हमले के बाद 'पटेल ब्रदर्स' निशाने पर, पाकिस्तानी उत्पादों के बहिष्कार का आह्वान

गबार्ड ने इस्लामी आतंकवाद को अमेरिका, भारत और मध्य पूर्व के कई देशों के लिए एक साझा खतरा बताया। उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस खतरे से निपटने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।​
आज तक

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन घाटी में हुए इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' ने ली थी। हमलावरों ने गैर-मुस्लिम पर्यटकों को निशाना बनाकर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें 26 लोग मारे गए और 20 से अधिक घायल हुए। ​

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video