ADVERTISEMENTs

US चैंबर ऑफ कॉमर्स और USISPF ने ट्रम्प-वैंस को दी शपथ ग्रहण की बधाई

US चैंबर ऑफ कॉमर्स और USISPF ने डोनाल्ड ट्रम्प और जेडी वैंस को राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति बनने पर बधाई दी है। दोनों संगठनों ने आर्थिक विकास और अमेरिका-भारत संबंधों को मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता जताई है।

US चैंबर ऑफ कॉमर्स ने ट्रम्प प्रशासन के साथ कई नीति क्षेत्रों में काम करने की अपनी मंशा व्यक्त की। / X

US चैंबर ऑफ कॉमर्स और US-इंडिया स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप फोरम (USISPF) ने डोनाल्ड जे. ट्रम्प को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति और जेडी वैंस को 50वें उपराष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने पर बधाई दी है। अमेरिकी चैंबर ऑफ कॉमर्स की अध्यक्ष और सीईओ सुजैन पी. क्लार्क ने कहा, 'हम डोनाल्ड ट्रम्प को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने और जेडी वैंस को 50वें उपराष्ट्रपति के तौर पर बधाई देते हैं। राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण हमारे महान देश की ताकत और इस वादे की याद दिलाता है कि अमेरिका के सबसे अच्छे दिन आगे आने वाले हैं।'

इसके साथ ही क्लार्क ने चैंबर की भूमिका पर जोर दिया, जो देश भर के व्यवसायों और कामगारों को फायदा पहुंचाने वाले नीतिगत समाधानों को आगे बढ़ाने में एक प्रमुख भागीदार है। उन्होंने कहा, 'अमेरिकी चैंबर का नजरिया अनोखा है। न केवल व्हाइट हाउस के लाफायेट पार्क के पार पड़ोसी होने के नाते, बल्कि आने वाली सरकारों के साथ नीतिगत समाधानों पर एक भागीदार के तौर पर। जिससे सभी आकार के व्यवसाय और उनके कर्मचारी तरक्की कर सकें।' 

चैंबर ने ट्रम्प प्रशासन के साथ कई नीतिगत क्षेत्रों में काम करने का इरादा जाहिर किया है। इनमें सरकारी नियमों में कमी, प्रतिस्पर्धी टैक्स माहौल बनाए रखना, घरेलू ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा देना और सीमा सुरक्षा चुनौतियों का समाधान करना शामिल है। क्लार्क ने आगे कहा, 'हम राष्ट्रपति और उनकी टीम के साथ मिलकर आर्थिक विकास को बढ़ावा देने और हर अमेरिकी के लिए और अवसर मुहैया कराने के लिए काम करेंगे।'

USISPF ने भी ट्रम्प को उनके शपथ ग्रहण पर बधाई दी और अमेरिका-भारत संबंधों के महत्व पर जोर दिया। संगठन ने एक बयान में कहा, 'USISPF ट्रम्प प्रशासन के साथ काम करने के लिए उत्सुक है ताकि दुनिया के सबसे पुराने और दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के बीच मजबूत व्यावसायिक रिश्ते को और मजबूत किया जा सके।' 

राष्ट्रपति ट्रम्प और उपराष्ट्रपति वैंस ने 20 जनवरी को पद की शपथ ली। इस समारोह में दुनिया भर के राजनीतिक नेता, व्यापारिक अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।

 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related