ADVERTISEMENTs

टैरिफ वॉरः ट्रेड डील का हवाला देकर अमेरिका ने भारत से की अहम डिमांड

अमेरिकी वाणिज्य मंत्री लुटनिक ने कहा कि हम भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता पर फोकस करना चाहते हैं, इसके लिए भारत के उच्च टैरिफ को कम होते देखना चाहते हैं। 

वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक ने कहा कि भारत के टैरिफ दुनिया में सबसे ज्यादा हैं। / REUTERS/Kevin Lamarque/File Photo

टैरिफ वॉर के बीच अमेरिका ने भारत से आयात होने वाले सामान पर टैरिफ घटाने की मांग की है। यह मांग अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा भारत समेत कई देशों पर टैरिफ लगाने की घोषणा के बीच आई है।

अमेरिका के वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में कहा कि भारत ने अमेरिका भेजे जाने वाले कई सामान पर उच्च टैरिफ लगा रखे हैं, इसे कम किया जाना चाहिए क्योंकि वाशिंगटन दोनों देशों के बीच एक व्यापक व्यापार समझौते की तैयारी कर रहा है। 

बता दें कि राष्ट्रपति ट्रम्प ने अप्रैल की शुरुआत से भारत सहित कई देशों पर जवाबी टैरिफ लगाने की योजना बनाई है। इससे ऑटो से लेकर कृषि व अन्य सेक्टरों के निर्यातकों में चिंता है।

ये भी पढ़ैं - व्यापार वार्ता : अमेरिका में टैरिफ पर बात करेंगे भारत के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल

वाणिज्य मंत्री लुटनिक ने कहा कि भारत के टैरिफ दुनिया में सबसे ज्यादा हैं। भारत सरकार को अमेरिका से अपने विशेष रिश्तों को देखते हुए इस उच्च टैरिफ पर पुनर्विचार करना चाहिए।

लुटनिक ने आगे कहा, "हम भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय वार्ता पर फोकस करना चाहते हैं और भारत के उच्च टैरिफ स्तर को कम होते देखना चाहते हैं। 

उन्होंने कहा कि भारत ने कृषि जैसे क्षेत्रों को अपने छोटे किसानों के हित को देखते हुए सुरक्षित रखा है। अब इसे खोला जाना चाहिए। हालांकि इस पर कुछ कोटा और सीमाओं के साथ एक समझौता तैयार किया जा सकता है।

पिछले महीने ट्रम्प और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात के बाद, दोनों देशों ने टैरिफ विवाद को हल करने और 2025 के अंत तक समझौते के पहले चरण पर काम करने पर सहमति जताई थी। इसका लक्ष्य 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को 500 अरब डॉलर तक पहुंचाना है।

भारतीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल हाल ही में लगभग एक हफ्ते तक अमेरिका में थे। इस दौरान लुटनिक से व्यापार वार्ता भी की थी। इस मुलाकात में दोनों देशों के बीच व्यापार संबंधों को मजबूत करने और टैरिफ मुद्दों को हल करने पर चर्चा हुई। 
 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related