ADVERTISEMENTs

 37 की उम्र में 'घर वापसी' का ऐलान, क्या सच में संन्यास ले रहे हैं विक्रांत मैसी?

इंस्टाग्राम पर लिखे इमोशनल पोस्ट में विक्रांत मैसी ने अपने करियर के शानदार सफर को याद किया, लेकिन खुलासा किया कि अब वो 'रोल' बदलने वाले हैं। 2025 में फैंस से एक आखिरी मुलाकात का वादा करते हुए विक्रांत ने कहा, 'घर जा रहा हूं'।

विक्रांत मैसी ने अचानक फिल्मी पर्दे से विदाई का ऐलान कर सबको हैरान कर दिया है। / @VikrantMassey

रोमांस हो या एक्शन, हर किरदार में जान डालने वाले विक्रांत मैसी ने अचानक फिल्मी पर्दे से विदाई का ऐलान कर सबको हैरान कर दिया है। 37 साल की उम्र में इस स्टार ने एक्टिंग से संन्यास लेने का फैसला किया है, जिससे उनके लाखों फैंस के दिलों में 'झटका' लगा है। सोशल मीडिया पर इसे लेकर तमाम तरह की चर्चा चल रही है। इंस्टाग्राम पर लिखे इमोशनल पोस्ट में उन्होंने अपने करियर के शानदार सफर को याद किया, लेकिन खुलासा किया कि अब वो 'रोल' बदलने वाले हैं। 2025 में फैंस से एक आखिरी मुलाकात का वादा करते हुए विक्रांत ने कहा, 'घर जा रहा हूं'।

'12वीं फेल' से लेकर 'सबरमती एक्सप्रेस' तक, हर फिल्म में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाले विक्रांत ने बताया कि अब वो रियल लाइफ के अपने किरदारों पर ध्यान देना चाहते हैं।

उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में कहा कि वो 2025 में अपने फैंस से 'आखिरी बार' मिलेंगे। उन्होंने लिखा, 'पिछले कुछ साल और आगे का वक्त बहुत ही शानदार रहा है। मैं आप सभी के अटूट समर्थन के लिए शुक्रगुजार हूं। लेकिन आगे बढ़ते हुए, मुझे एहसास हुआ कि अपनी जिंदगी को दुबारा देखने और घर वापस जाने का समय आ गया है।

उन्होंने आगे लिखा, 'तो 2025 में, हम एक आखिरी बार मिलेंगे। जब तक वक्त सही न समझे। आखिरी की दो फिल्में और कई सालों की यादें। एक बार फिर शुक्रिया। हर चीज के लिए।' उन्होंने अपने नोट के आखिर में 'हमेशा ऋणी' भी लिखा। खबरों के मुताबिक, विक्रांत अभी दो फिल्मों - यार जिगरी और आंखों की गुस्ताखियां - की शूटिंग कर रहे हैं। 

इस पोस्ट के सामने आने के बाद प्रशंसक हैरान हैं। एक यूजर ने कमेंट में लिखा, 'मुझे उम्मीद है कि यह सच नहीं है।' दूसरे कमेंट में लिखा था, पहले अपना कटोरा भर लो, फिर वापस आना। तीसरे कमेंट में लिखा था, आप बॉलीवुड के अगले इमरान खान क्यों बनना चाहते हैं? हम पहले ही एक बेहतरीन कलाकार को खो चुके हैं क्योंकि उन्होंने परिवार को चुना। एक और कमेंट में लिखा था, ऐसा मत करो भाई। एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, भाई आप अपने पीक पर हैं... ऐसा क्यों सोच रहे हैं?

बता दें कि विक्रांत मैसी का फिल्मी सफर शानदार रहा है। छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक, विक्रांत ने काफी तारीफें बटोरी हैं। 'धूम मचाओ धूम' से '12वीं फेल' तक, हर किरदार में उन्होंने अपनी एक्टिंग का जादू चलाया। 'बालिका वधू' से मिली पहचान और फिर 'छपाक', 'हसीन दिलरुबा' जैसी सुपरहिट्स ने उन्हें स्टार बनाया। 'मिर्जापुर' और 'क्रिमिनल जस्टिस' जैसे वेब सीरीज ने भी तारीफें बटोरीं। '12वीं फेल' ने उन्हें एक्टर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिलाया। 

 

 

 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related