अमेरिका के सर्जन जनरल विवेक मूर्ति और पुलित्जर पुरस्कार विजेता लेखक सिद्धार्थ मुखर्जी कोलंबिया यूनिवर्सिटी के इरविंग मेडिकल सेंटर (CUIMC) के साल 2025 के कमेंसमेंट सीजन के प्रमुख वक्ता होंगे। डॉ. मूर्ति 20 मई को स्कूल द्वारा विजनरी लीडरशिप अवॉर्ड से भी नवाजा जाएगा।
अमेरिका के 19वें और 21वें सर्जन जनरल विवेक मूर्ति को मेलमैन स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के क्लास डे स्पीकर के रूप में आमंत्रित किया गया है। वहीं पुलित्जर पुरस्कार विजेता लेखक व कैंसर शोधकर्ता सिद्धार्थ मुखर्जी को वैगेलोस कॉलेज ऑफ फिजिशियंस एंड सर्जन्स का कमेंसमेंट स्पीकर नॉमिनेट किया गया है।
ये भी देखें - बोस्टन की पावर लिस्ट-2025 में भारतीय मूल के ये सितारे भी चमके
डॉ. मूर्ति ने मानसिक स्वास्थ्य, अकेलेपन और स्वास्थ्यकर्मियों व युवाओं की भलाई को लेकर अमेरिका की पब्लिक हेल्थ पर चर्चा की दिशा ही बदल दी है। उनकी चर्चित किताब टुगेदर: द हीलिंग पावर ऑफ ह्यूमन कनेक्शन इन ए समटाइम लोनली वर्ल्ड इस बात पर जोर देती है कि तकनीकी युग में इंसानी जुड़ाव कितनी बड़ी जरूरत है।
सर्जन जनरल मूर्ति ने हार्वर्ड कॉलेज से ग्रेजुएशन करने के बाद येल स्कूल ऑफ मेडिसिन से एमडी और येल स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से एमबीए की डिग्री प्राप्त की है।
दूसरी तरफ, कोलंबिया यूनिवर्सिटी में मेडिसिन के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सिद्धार्थ मुखर्जी कैंसर व जेनेटिक्स को लेकर अपने रिसर्च और लेखन के लिए विख्यात हैं। द एंपरर ऑफ ऑल मेलाडीज और द जीन: एन इन्टीमेट हिस्ट्री जैसी उनकी किताबें आम पाठकों को जटिल वैज्ञानिक अवधारणाओं को गहराई से समझाने का काम करती हैं।
मुखर्जी ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से बायलोजी में बीएस, किया है। इसके बाद ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से डीफिल किया, जहां वह रोड्स स्कॉलर भी रहे। इसके अलावा उन्होंने हार्वर्ड मेडिकल स्कूल से एमडी की डिग्री प्राप्त की है।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login