बायोटेक उद्यमी विवेक रामास्वामी ने ओहायो राज्य के लिए महत्वाकांक्षी योजनाओं का ऐलान किया है।
राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी के दावेदार रह चुके विवेक ने एक वीडियो संदेश में कहा कि हम ओहायो में पहली औद्योगिक क्रांति जैसी आर्थिक तरक्की लाएंगे और राज्य से पलायन कर चुके युवाओं को वापस लेकर आएंगे।
We’re going to unleash an economic boom in Ohio like we haven’t seen since the first Industrial Revolution & we’ll repatriate so many of our state’s sons and daughters who’ve left to pursue opportunity elsewhere. pic.twitter.com/TPqyvwrGy6
— Vivek Ramaswamy (@VivekGRamaswamy) April 5, 2025
2026 में ओहायो से गवर्नर पद का चुनाव लड़ने की तैयारी कर विवेक रामास्वामी ने दावा किया कि आने वाले 10 साल ओहायो रिवर वैली के नाम होंगे। उन्होंने एआई की मदद से नए रोजगार पैदा करने और लोगों की स्किल बढ़ाने पर जोर दिया।
रामास्वामी ने राज्य के विकास के लिए सेमीकंडक्टर, मैन्यूफैक्चरिंग, न्यूक्लियर व प्राकृतिक गैस जैसी नवीन ऊर्जा तकनीक, बायोटेक, बिटकॉइन, एयरोस्पेस, रक्षा और एआई को प्राथमिकता देने की बात कही।
ये भी देखें - अशफाक सैयद नेपरविले सिटी काउंसिल के लिए निर्वाचित, समुदाय को दिया धन्यवाद
39 वर्षीय रामास्वामी ने ओहायो की तुलना एक रूढ़िवादी राज्य से करते हुए स्टेट इनकम टैक्स को खत्म करने, बिजनेस आकर्षित करने और ऊर्जा दक्षता बढ़ाने की अपनी योजनाओं का खुलासा किया।
इस साल जनवरी में एलन मस्क के नेतृत्व वाले डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) से इस्तीफा देने के बाद रामास्वामी ने राज्य की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने का फैसला किया है।
उनका मानना है कि निवेश और नवाचार को बढ़ावा देकर ओहायो को अमेरिका के सबसे तेजी से विकसित होने वाले राज्यों में शामिल किया जा सकता है। उनकी इस योजना को राज्य के युवाओं और व्यवसायियों का भी समर्थन मिल रहा है।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login