ADVERTISEMENTs

देश को गर्व: हैदराबाद की हंसीनी ने AS लेवल इकोनॉमिक्स में कैम्ब्रिज वर्ल्ड टॉपर्स अवॉर्ड जीता

हैदराबाद के मंथन स्कूल की छात्रा हंसीनी ने अपनी असाधारण प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए AS लेवल इकोनॉमिक्स में कैम्ब्रिज आउटस्टैंडिंग लर्नर्स अवार्ड जीता है। वर्ल्ड टॉपर्स कैटेगरी में यह उपलब्धि हंसीनी की कड़ी मेहनत और अकादमिक उत्कृष्टता को दर्शाती है।

भारत में हैदराबाद के मंथन स्कूल की हाई स्कूल की छात्रा हंसीनी। / Instagram

भारत में हैदराबाद के मंथन स्कूल की हाई स्कूल की छात्रा हंसीनी ने इकोनॉमिक्स (AS लेवल) की वर्ल्ड टॉपर्स कैटेगरी में कैम्ब्रिज आउटस्टैंडिंग लर्नर्स अवॉर्ड जीता है। कैम्ब्रिज इंटरनेशनल की तरफ से दिया जाने वाला यह प्रतिष्ठित सम्मान दुनिया भर के उन छात्रों को दिया जाता है जिन्होंने शानदार अकादमिक प्रदर्शन किया है। 

हंसीनी को बधाई देते हुए मंथन स्कूल ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'इकोनॉमिक्स (AS लेवल) में वर्ल्ड टॉपर्स कैटेगरी में प्रतिष्ठित कैम्ब्रिज आउटस्टैंडिंग लर्नर्स अवार्ड जीतने पर हमारी अपनी हंसीनी को बहुत-बहुत बधाई। आपकी मेहनत और लगन से हम सभी प्रेरित हैं। आपको मिली इस शानदार उपलब्धि को आपके साथ मनाकर हमें बहुत गर्व हो रहा है।'

यह पुरस्कार हंसीनी की शानदार अकादमिक उपलब्धियों के प्रति समर्पण को उजागर करता है। उन्हें उन चुनिंदा स्टूडेंट्स के समूह में शामिल करता है जिन्हें उनके बेहतरीन काम के लिए कैम्ब्रिज इंटरनेशनल ने दुनिया भर में पहचाना है।

कैम्ब्रिज आउटस्टैंडिंग लर्नर्स अवार्ड उन छात्रों को दिया जाता है जिन्होंने कैम्ब्रिज इंटरनेशनल एग्जामिनेशन्स (IGCSE, AS/A लेवल) में टॉप मार्क्स हासिल किए हैं। वर्ल्ड टॉपर्स कैटेगरी मेहनत, समर्पण और बेहतरीन प्रदर्शन को पहचानते हुए उन छात्रों को सम्मानित करती है जिन्होंने अपने विषय में दुनिया भर में सबसे ज्यादा अंक हासिल किए हैं। 

 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related