ADVERTISEMENTs

H-1B वीजा एक्सपायर हो जाए तो चिंता की बात नहीं, US में ही हो जाएगा रिन्यू

पहले अमेरिकी कंपनियों में कार्यरत किसी भी पेशेवर का H-1B वीजा एक्सपायर हो जाता था, तब उसे रिन्यू करवाने के लिए अपने देश आना पड़ता था। नए पायलट प्रोग्राम से अब स्वदेश आने का झंझट खत्म हो जाएगा। अमेरिका में ही रहकर वीजा रिन्यू करवाया जा सकेगा।

Photo by mana5280 / Unsplash /

इस साल जून में पीएम मोदी ने अमेरिका दौरे पर घोषणा की थी कि भारतीय मूल के लोगों को H-1B वीजा के लिए अमेरिका नहीं छोड़ना पड़ेगा। अमेरिका में ही रहकर उसका रिन्यूअल करवाया जा सकता है। अब अमेरिका की बाइडन सरकार ने H-1B वीजा डोमेस्टिक रिन्यूअल पर नया फैसला लिया है। यह प्रोग्राम अगले साल 29 जनवरी से शुरू होगा। इसके लिए आपको 205 डॉलर के गैर-वापसी शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना होगा।

man sitting on gang chair with feet on luggage looking at airplane

अब अमेरिका में ही रिन्यू हो जाएगा H-1B वीजा। Photo by JESHOOTS.COM / Unsplash

H-1B वीजा गैर अप्रवासी वीजा है, जो अमेरिकी कंपनियों को विदेशी कर्मचारियों को नियुक्त करने की मंजूरी देता है। पहले अमेरिकी कंपनियों में कार्यरत किसी भी पेशेवर का H-1B वीजा एक्सपायर हो जाता था, तब उसे रिन्यू करवाने के लिए अपने देश आना पड़ता था। नए पायलट प्रोग्राम से अब स्वदेश आने का झंझट खत्म हो जाएगा। अमेरिका में ही रहकर वीजा रिन्यू करवाया जा सकेगा।

ये प्रोग्राम सिर्फ भारतीय और कनाडाई नागरिकों के लिए है। इससे वहां रह रहे भारतीयों को बड़ा फायदा होने जा रहा है। डोमेस्टिक वीजा नवीकरण पायलट प्रोग्राम की बहाली के नोटिस के अनुसार करीब 10,000 भारतीय एच-1बी वीजा धारक 29 जनवरी से एक अप्रैल के बीच अमेरिका छोड़े बिना अपनी स्थिति का रिन्यू करा सकेंगे।

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक नोटिस के अनुसार, अमेरिका के भीतर वीजा के रिन्यूअल की अनुमति देने वाले पायलट प्रोग्राम में शुरू में केवल 20,000 प्रतिभागियों को शामिल किया जाएगा, जिनमें से आधे भारत से होंगे।

इस पायलट प्रोग्राम के तहत वैसे भारतीय पात्र होंगे, जिन्होंने 01 फरवरी 2021 से 30 सितंबर, 2021 तक भारत में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास से एच-1बी वीजा प्राप्त किया है। इसके अलावा वैसे कनाडाई नागरिक जिन्होंने 01 जनवरी 2020 से 01 अप्रैल 2023 तक अमेरिकी वाणिज्य दूतावास से एच-1बी वीजा प्राप्त किया है।

अधिसूचना में कहा गया है कि आश्रित एच-4 वीजा धारक (एच-1बी वीजा धारक के पति या पत्नी और बच्चे) अभी वीजा नवीनीकरण के लिए पात्र नहीं होंगे। क्योंकि यह अतिरिक्त तकनीकी और परिचालन चुनौतियां पैदा करता है, जिन्हें रिन्युअल प्रोग्राम लॉन्च की तारीख से पहले हल नहीं किया जा सकता है।

वहीं, आवेदनों की संख्या को नियंत्रित करने के लिए विभाग प्रत्येक सप्ताह उन आवेदकों के लिए लगभग 2,000 आवेदन स्लॉट जारी करेगा, जिनके सबसे हालिया एच -1 बी वीजा मिशन कनाडा द्वारा जारी किए गए थे। उन लोगों के लिए लगभग 2,000 आवेदन स्लॉट जिनके सबसे हालिया एच -1 बी वीजा मिशन इंडिया द्वारा जारी किए गए थे। इसके लिए 29 जनवरी, 5 फरवरी, 12 फरवरी, 19 फरवरी और 26 फरवरी की तारीख तय की गई है।

अमेरिकी आव्रजन एवं नागरिकता सेवा (USCIS) द्वारा पहले जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2022 के दौरान मंजूर किए गए 4,41,000 एच-1बी आवेदनों (नए वीजा और नवीनीकरण) में से करीब 72.6 फीसदी (3,20,000) आवेदन भारतीयों को मिले। इसके बाद 55,038 अनुमोदन (12.5%) के साथ चीन का स्थान रहा। 4,235 अनुमोदन (1%) के साथ कनाडा तीसरे स्थान पर रहा।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related