अगर आपको आसमान में उड़ते हुए हवा से बातें करना पसंद हैं तो ये डेस्टिनेशन खास आपके लिए है। भारत के जम्मू कश्मीर में एशिया के सबसे ऊंचे रोपवे से जब आप दिलकश नजारे देखते हैं तो आसपास का इलाका किसी जन्नत से कम नहीं लगता। आज हम आपको बताने जा रहे हैं एशिया के सबसे ऊंचे रोपवे के बारे में, जो जम्मू कश्मीर के उधमपुर के पटनीटॉप में है।
इस रोपवे की सतह से ऊंचाई 65 मीटर है। फोटो साभार सोशल मीडिया
पटनीटॉप भारत के प्रमुख पर्यटक स्थलों में से एक है। समुद्र तल के लगभग 2024 मीटर की ऊंचाई पर बसे इस इलाके में बर्फ से लदे पहाड़, प्राकृतिक सुंदरता और दिल खुश कर देने वाली आबोहवा इतनी मनमोहक है कि बड़ी संख्या में पर्यटक खिंचे चले आते हैं।
पटनीटॉप का एक प्रमुख आर्कषण है रोपवे। इस रोपवे की सतह से ऊंचाई 65 मीटर है। यही नहीं, दो टॉवर के बीच की दूरी 849 मीटर है, जो और कहीं नहीं है। इस रोपवे की शुरुआत संगत से होती है। इससे ऊपर चोटी तक पहुंचने में 10 से 12 मिनट लगते हैं। रोपवे में करीब 18 केबल कारें हैं जो आठ टॉवर के बीच तारों पर चलती हैं।
यह रोपवे ऐसी जगह बना हुआ है, जहां से खूबसूरत नजारे दिखते हैं। आप यहां से पूरा पटनीटॉप देख सकते हैं। अगर हल्की बर्फवारी हो रही होती है तो यह किसी जादुई जगह की तरह नजर आती है। पटनीटॉप के अन्य दर्शनीय स्थलों की बात करें तो आप नत्थाटॉप, माधोटॉप और नाग मंदिर भी जा सकते हैं।
पटनीटॉप में सबसे ऊंचे रोपवे के अलावा भी एडवेंचर के लिए बहुत कुछ है, जिसका लुत्फ आप ले सकते हैं। यहां पर 580 मीटर लंबी जिप लाइन है, जिससे आप खुद को हवा में उड़ता हुआ महसूस कर सकते हैं। यही नहीं 162 मीटर लंबा भारत का पहला मैजिक कारपेट और 268 मीटर लंबा ट्यूब स्लेज भी है।
कैसे पहुंचें
पटनीटॉप का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट जम्मू है, करीब 110 किलोमीटर दूर है। ट्रेन से जाना चाहते हैं तो उधमपुर रेलवे स्टेशन तक जा सकते हैं। उधमपुर से पटनीटॉप की दूरी लगभग 45 किमी है। इन जगहों से टैक्सी के जरिए आप टैक्सी के जरिए पटनीटॉप पहुंच सकते हैं।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login