इलिनॉयस के लेमोंट में हिंदू टेंपल ऑफ ग्रेटर शिकागो (HTGC) ने भगवान मुरुगन के सम्मान में 22 और 23 मार्च को थंगा मुरुगन विझा की 25वीं सालगिरह का धूमधाम से जश्न मनाया। मंदिर ऑडिटोरियम में हुए इस समारोह में मध्य-पश्चिम के हजारों भक्त और कल्चरल ग्रुप्स शामिल हुए।
यह दो दिन का त्योहार था। इसमें पवित्र अनुष्ठानों, सांस्कृतिक प्रदर्शन और धार्मिक प्रवचन शामिल रहे। इससे भक्ति और सामुदायिक भावना और गहरी हुई। 250 से अधिक बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।
समारोह में शामिल हुए खास मेहमानों में मशहूर आध्यात्मिक वक्ता और तमिल के जानकार सो. मी. सुंदरम और संगीत के जानकार यू. ई. सिंधुजा ने भी अपनी बात रखी। उनकी बातों ने लोगों के दिलों को छू लिया और आध्यात्मिक अनुभव को और भी बेहतर बना दिया।
22 मार्च को सुबह 7 बजे से 10 बजे तक पाल कुडम, अभिषेकम और पूजा कावाड़ी से इस त्योहार की शुरुआत हुई। शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम और 'लिटिल मुरुगा शो' हुआ जो रात 9 बजे खत्म हुआ। अगले दिन, 23 मार्च को सुबह 9 बजे से 9:30 बजे तक थंगा मुरुगन जुलूस निकला। इसके बाद दिनभर कल्चरल प्रोग्राम्स चलते रहे जो शाम 7 बजे खत्म हुए।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login