ADVERTISEMENTs

एडिसन में वैष्णव समुदाय के आनंद मेला में हर उम्र के लोगों ने की भागीदारी

आनंद मेले के दौरान एकत्र दान का इस्तेमाल स्थानीय समुदायों  की मदद के लिए किया जाएगा। एकजुटता और खुशी की भावना ने इस कार्यक्रम को सभी के लिए खास दिन बना दिया।

आनंद मेला का आयोजन श्रीजिद्वार हवेली में किया गया था। / Image provided

इलिनोइस के एडिसन में आनंद मेला कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। श्रीजिद्वार हवेली में आयोजित इस समारोह में हर उम्र के लोगों ने हिस्सा लिया और फन फूड और विभिन्न गतिविधियों का लुत्फ उठाया। 

कोरोना महामारी की वजह से पांच वर्षों के बाद आयोजित इस महोत्सव में वैष्णव समाज ऑफ मिडवेस्ट (वीएसएम) के ट्रस्टी उमंग पटेल, तीरथ देसाई और कमलेश मेहता, युवा नेताओं और स्वयंसेवकों की टीम का विशेष योगदान रहा। 

उमंग और परागी पटेल, ज्योतिन और कोमल पारिख, राजेश और नीता शाह, कमलेश और दीना शाह ने स्वयंसेवकों की कड़ी मेहनत के लिए सराहना की। उन्होंने कहाकि वैष्णव समुदाय की एकता और स्वयंसेवकों के समर्पण से यह बहुत सफल आयोजन साबित हुआ है। 

आनंद मेले के दौरान एकत्र दान का इस्तेमाल स्थानीय समुदायों  की मदद के लिए किया जाएगा। एकजुटता और खुशी की भावना ने इस कार्यक्रम को सभी के लिए खास दिन बना दिया।

आनंद मेला सभी उम्र के लोगों के लिए भोजन, मस्ती और गतिविधियों से भरा उत्सव साबित हुआ। मेहमानों ने फूड स्टाल्स पर विभिन्न प्रकार के भारतीय व्यंजनों और पेय पदार्थों का आनंद लिया। साथ ही पारंपरिक कपड़ों, गहनों, सजावटी सामान और दिवाली की वस्तुओं की खरीदारी का भी लुत्फ उठाया।  

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related