इंग्लैंड में भारतीय मूल के एक डेंटिस्ट को 53,528 पाउंड की कर चोरी मामले में भारी भरकम जुर्माना लगाया गया है। उन्हें 22,654 पाउंड ( करीब 24 लाख रुपये) की रकम का भुगतान करने का आदेश दिया गया है। यह आदेश महामहिम राजस्व एवं सीमा शुल्क (एचएमआरसी) विभाग की तरफ से जारी किया गया है।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वेस्ट मिडलैंड्स क्षेत्र में कोवेंट्री निवासी जसबिंदर सिंह के ऊपर 6 अप्रैल 2012 से 5 अप्रैल 2015 और 6 अप्रैल 2015 से 5 अप्रैल 2018 तक जानबूझकर टैक्स न चुकाने का आरोप लगाया गया था।
वेस्ट मिडलैंड्स में सबसे बड़ी टैक्स चोरी 243,647 पाउंड्स की पकड़ी गई थी। पिछले साल एक भारवंशी कारोबारीको एचएमआरसी ने देश के अब तक के सबसे बड़े टैक्स फ्रॉड मामलों में से एक में दोषी पाया था।
रिपोर्ट्स के अनुसार, आरिफ पटेल को झूठे बहीखाते तैयार करने, सरकार को धोखा देने, नकली कपड़ों की बिक्री और मनी लॉन्ड्रिंग आदि मामलों में 20 साल की सजा सुनाई गई थी।
इससे पहले 2019 में टैक्स चोरी को लेकर भारतीय मूल के दो रेस्तरां मालिकों को कंपनी बनाने और चलाने से प्रतिबंधित कर दिया गया था, जिससे यूके के टैक्स विभाग को 4 मिलियन पाउंड से अधिक का नुकसान हुआ था।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login