ADVERTISEMENTs

आतंकवाद को लेकर भारत ने पाकिस्तान को फिर झाड़ा, कहा- जो बोएगा...वही काटेगा

भारत में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने पाकिस्तान को निशाना बनाकर कहा कि अपनी गलतियों के लिए दूसरों को दोषी ठहराना न तो औचित्यपूर्ण है और न ही किसी चीज का समाधान।

पाकिस्तान के आरोपों का भारत ने करारा जवाब दिया है। / Demo Image : NIA

आतंकवाद को लेकर भारत ने पाकिस्तान को एक बार फिर करारा जवाब देते हुए लताड़ लगाई है। भारत ने नसीहत दी है कि पाकिस्तान जो बो रहा है, उसे वही काटना पड़ेगा। भारत ने 'अतिरिक्त न्यायिक हत्याओं' के पाकिस्तान के आरोपों की निंदा करते हुए कहा है कि भारत विरोधी झूठा और दुर्भावनापूर्ण प्रचार करने का यह इस्लामाबाद का एक और प्रयास है। 

भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा कि पाकिस्तान जैसा बोएगा वैसा ही काटेगा। जयसवाल ने कहा कि अपनी गलतियों के लिए दूसरों को दोषी ठहराना न तो औचित्यपूर्ण है और न ही किसी चीज का समाधान।

भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा कि दुनिया जानती है कि पाकिस्तान लंबे समय से आतंकवाद, संगठित अपराध और अवैध अंतरराष्ट्रीय गतिविधियों का केंद्र रहा है। भारत और कई अन्य देशों ने सार्वजनिक रूप से पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि वह आतंक और हिंसा की अपनी संस्कृति में भस्म हो जाएगा।

भारत की यह कड़ी प्रतिक्रिया तब आई जब पाकिस्तान ने दावा किया कि उसके पास भारतीय एजेंटों और पिछले साल सियालकोट और रावलकोट में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े दो पाकिस्तानी आतंकवादियों की हत्या के बीच संबंधों के 'विश्वसनीय सबूत' हैं। पाकिस्तान के विदेश सचिव मुहम्मद साइरस सज्जाद काजी ने आरोप लगाया था कि भारत पाकिस्तान के अंदर 'अतिरिक्त-क्षेत्रीय और न्यायेतर हत्याएं' करा रहा है।

गौरतलब है कि भारत पर कुछ इसी तरह के आरोप बीते सितंबर माह में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भी लगाये थे और दावे किये थे कि ब्रिटिश कोलंबिया में खालिस्तान समर्थक एक आतंकी की हत्या में भारत की संलिप्तता के उनके पास पुख्ता सबूत हैं। लेकिन जब उनके ही देश की राजनीतिक पार्टियों ने सबूत मांगे तो ट्रूडो अब तक कुछ भी पेश नहीं कर सके हैं। 

अलबत्ता भारत और कनाडा के संबंधो की गाड़ी तभी से पटरी से उतर चुकी है। अब उस पाकिस्तान ने एक बार फिर अनर्गल आरोप लगाये हैं जो खुद पूरी दुनिया में आतंकवाद की शरणस्थली के रूप में बदनाम है। 
 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related