भारत में शनिवार को महाराष्ट्र और झारखंड राज्यों में विधानसभा चुनावों के साथ ही 15 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों और लोकसभा की दो सीटों पर चुनाव के नतीजे आए। उपचुनावों में उत्तर प्रदेश की नौ सीटों में से छह पर बीजेपी और सहयोगी दलों ने बाजी मारी है। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने अपने पहले चुनाव में वायनाड लोकसभा उपचुनाव में जीत का रिकॉर्ड बना दिया है।
उत्तर प्रदेश राज्य की नौ विधानसभा सीटों में से जिन छह पर बीजेपी ने जीत हासिल है, उनमें गाजियाबाद, खैर, फूलपुर, कटेहरी, मझवां और कुंदरकी सीट शामिल है। मुस्लिम बाहुल्य कुंदरकी सीट पर बीजेपी ने 31 साल के बाद कमल खिलाया है। वहीं कटेहरी में 33 साल के बाद बीजेपी को चुनावी जीत मिली है।
समाजवादी पार्टी दो सीटें करहल और सीसामऊ बचाने में कामयाब रही है। मीरापुर सीट पर राष्ट्रीय लोकदल ने अपना परचम लहराया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य में बीजेपी की जीत का श्रेय पीएम मोदी को देते हुए कहा कि जनता को अटूट विश्वास है कि पीएम मोदी की नीतियां और निर्णय देश और समाज के लिए अनुकूल हैं।
उधर वायनाड लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा ने करीब चार लाख वोटों के अंतर से जीत हासिल की है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अपने पहले ही चुनाव में जीत का रिकॉर्ड बना दिया है। प्रियंका की जीत का अंतर 4,10,931 वोट रहा जबकि राहुल गांधी को 3,64,422 वोटों के अंतर से जीत मिली थी।
बता दें कि राहुल ने कुछ महीने पहले लोकसभा चुनाव वायनाड के साथ ही रायबरेली में भी जीत दर्ज की थी। बाद में उन्होंने वायनाड सीट छोड़ दी। इसी वजह से यहां उपचुनाव हुआ जिसमें प्रियंका ने चुनावी शुरुआत करते हुए अपने पहले ही चुनाव में छप्परफाड़ जीत हासिल की है।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login