भारतीय नौसेना ने कहा है कि उसके एक युद्धपोत ने हाल ही में ओमान तट पर डूबे एक तेल टैंकर पर सवार चालक दल के 16 सदस्यों में से नौ को बचाने में कामयाबी हासिल कर ली है।
कोमोरिया के झंडे वाला एमवी प्रेस्टीज फाल्कन जहाज सोमवार देर रात अरब सागर में पलटकर डूब गया था। इसमें 13 भारतीय और तीन श्रीलंकाई नागरिक सवार थे। इनमें से नौ सवारों को बचाने में सफलता मिली है, जिसमें आठ भारतीय हैं।
#IndianNavy's mission deployed warship #INSTeg, rendering SAR assistance for the capsized Oil Tanker MV #PrestigeFalcon, has rescued 09 (08 Indians & 01 Sri Lankan) personnel.
— SpokespersonNavy (@indiannavy) July 17, 2024
The MV had capsized about 25 NM southeast of Ras Madrakah, #Oman on #15Jul 24 & SAR efforts in… pic.twitter.com/ExXYj6PBTN
नौसेना ने बयान में बताया कि भारतीय युद्धपोत आईएनएस तेग ने सफलतापूर्वक बचाव अभियान को अंजाम दिया है। इस दौरान उफनते समुद्र और तेज हवाओं के कारण खोज एवं बचाव अभियान प्रभावित हुआ, लेकिन आखिरकार कामयाबी हासिल हुई।
नौसेना के मुताबिक, उसने आठ भारतीयों और एक श्रीलंकाई को चुनौतीपूर्ण मौसम की परवाह न करते हुए जहाज से बचा लिया। बाकी क्रू मेंबर्स को बचाने के लिए अभियान जारी है।
रॉयटर्स के मुताबिक, प्रेस्टीज फाल्कन नाम का यह 117 मीटर लंबा तेल टैंकर यमन के बंदरगाह शहर अदन जा रहा था, लेकिन ओमान के प्रमुख औद्योगिक बंदरगाह दुक्म के पास डूब गया। ओमान के समुद्री सुरक्षा केंद्र ने दुर्घटना के कारणों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
(इनपुट रॉयटर्स)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login