ADVERTISEMENTs

भारत के इस राज्य में आयोजित होगा ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट, तारीखें जान लीजिए

मुख्यमंत्री ने शिखर सम्मेलन की जरूरत को रेखांकित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य की डबल इंजन सरकार राजस्थान को अगले पांच वर्षों में 350 अरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने और विकास का एक नया युग शुरू करने के लिए समर्पित है।

सीएम ने कार्यक्रम में इन्वेस्टमेंट समिट का लोगो और नया सिंगल पॉइंट इन्वेस्टर पोर्टल भी लॉन्च किया। / Photo - Bureau of Investment Promotion, Rajasthan

भारत के राजस्थान राज्य में वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि निवेश आकर्षित करने और राज्य की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए यह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। 

राइजिंग राजस्थान नाम का यह सम्मेलन 9 से 11 दिसंबर तक राजधानी जयपुर में होगा। सीएम ने सम्मेलन का लोगो और नया सिंगल पॉइंट इन्वेस्टर पोर्टल भी लॉन्च किया। नया इंटरफेस निवेश प्रस्तावों के ऑनलाइन अनुमोदन को भी सक्षम बनाता है। इस यूजर फ्रेंडली सिस्टम को राज्य में सहज कुशल निवेश प्रक्रिया अपनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

आधिकारिक बयान में बताया गया कि प्लेटफॉर्म लॉन्च होने के ठीक बाद 8000 करोड़ रुपये से अधिक के प्रस्ताव मिले हैं। मुख्यमंत्री ने शिखर सम्मेलन की जरूरत को रेखांकित करते हुए कहा कि दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में भारत के उदय ने राजस्थान के लिए विकास के नए अवसर खोल दिए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में हमारी डबल इंजन सरकार राजस्थान को अगले पांच वर्षों में 350 अरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने और विकास का एक नया युग शुरू करने के लिए समर्पित है।

कार्यक्रम में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर सहित कई प्रमुख हस्तियों ने भाग लिया और राज्य के अनूठे लाभों के बारे में बताया। राठौर ने कहा कि राजस्थान में उपलब्ध प्रचुर युवा कार्यबल, भूमि और खनिज इसे निवेश के लिए सही गंतव्य बनाते हैं। 'राइजिंग राजस्थान' इन्वेस्टमेंट समिट के जरिए हम सिर्फ एमओयू पर दस्तखत नहीं करना चाहते बल्कि राज्य में वास्तविक निवेश लाना चाहते हैं। 

मुख्य सचिव सुधांश पंत ने कहा कि नई सरकार ने अपने कार्यकाल के पहले वर्ष में ही निवेश अनुकूल नीतियां पेश कर रही है। इस शिखर सम्मेलन के जरिए हम निवेश के नए अवसर पैदा करा चाहते हैं। उन्होंने कहा कि एमओयू प्रस्ताव सबमिट करने के सिंगल पॉइंट निवेशक इंटरफेस से निवेश प्रक्रिया सरल होगी, ऑनलाइन अनुमोदन हो सकेगा और निजी यात्राओं की जरूरत कम होगी। 

राज्य सरकार को उम्मीद है कि उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, निवेश संवर्धन ब्यूरो (बीआईपी) और रीको के सहयोग से आयोजित होने वाले 'राइजिंग राजस्थान' शिखर सम्मेलन को वैश्विक एवं घरेलू निवेशकों का महत्वपूर्ण सहयोग मिलेगा। भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) शिखर सम्मेलन के उद्योग भागीदार के रूप में काम करेगा। महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने आयोजन को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है। 
 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related