इंडिया सोसाइटी ऑफ वॉर्सेस्टर (ISW) का वार्षिकोत्सव हाल ही में मैसाचुसेट्स के वॉर्सेस्टर में आयोजित किया गया। इस दौरान 385,000 डॉलर से अधिक की रकम जुटाई गई। यह कोरोना महामारी से निपटते हुए संगठन के विस्तार करने की प्रतिबद्धता दर्शाता है।
बताया गया कि इस फंड का इस्तेमाल 8,000 वर्ग फुट में इंडिया सेंटर के विस्तार के लिए कर्ज को चुकाने में किया जाएगा, जो कि 2021 में पूरा हो चुका है। समारोह में फंडरेजिंग मामलों के प्रेसिडेंट डॉ संजय शाह ने कहा कि हम समुदाय की उदारता के लिए दिल से आभारी हैं। इस रकम से आईएसडब्ल्यू जल्द ही ऋण मुक्त हो जाएगा जिससे हम अपनी सेवाओं और कार्यक्रमों के विस्तार पर ज्यादा फोकस कर पाएंगे।
समारोह की शुरुआत में प्रमुख दानदाताओं को सम्मानित किया गया। इसके बाद आईएसडब्ल्यू सिम्फनी एनसेंबल की तरफ से मनोरंजक प्रस्तुति दी गई। इसमें मनीषा परमार, शंकर गंगईकोंदन, कैजाद पटेल और सरिता देशपांडे ने हिस्सा लिया। इसके बाद प्रतिष्ठित बर्कली कॉलेज ऑफ म्यूजिक इंडियन एनसेंबल ने परफॉर्मेंस दी। इस पर उपस्थित लोग मंत्रमुग्ध होकर झूमते नजर आए। समारोह में शामिल लोगों ने नाश्ते और डिनर का भी लुत्फ उठाया।
आईएसडब्ल्यू के प्रेसिडेंट पुनीत कोहली ने कहा कि पिछले वर्षों में आईएसडब्ल्यू की विस्तार यात्रा में सहयोग और समर्थन देने वाले वॉलंटियर्स और समुदाय के नेताओं का हम दिल से स्वागत करते हैं। आपके प्यार की बदौलत ही हम कर्जमुक्त होने जा रहे हैं। इस मस्ती भरी, हंसी मजाक से भरपूर और संगीतमय शाम में शामिल होने के लिए आप सभी का धन्यवाद। समारोह की आयोजक समिति के अध्यक्ष कमलेश खिलनानी ने कहा कि इस रंगारंग शाम की सफलता सामुदायिक भावना का शानदार उदाहरण है।
समारोह के दौरान ग्रेटर वॉर्सेस्टर और आसपास के इलाकों में भारतीय-अमेरिकी समुदाय को प्रदान की जाने वाली सेवाओं के प्रति संगठन की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला गया। आईएसडब्ल्यू की तरफ से मुफ्त साप्ताहिक स्वास्थ्य जांच, सीनियर सपोर्ट ग्रुप, क्राइसिस काउंसलिंग और भाषा एवं सांस्कृतिक स्कूल में सात भारतीय भाषाएं सिखाने जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
आईएसडब्ल्यू ने अब ढोल ताशा लेज़िम समूह, 3डी प्रिंटिंग क्लास, कॉलेज प्रेप वर्कशॉप, पेशेवर नेटवर्किंग, महिला सशक्तिकरण समूह और पिकलबॉल, टेबल टेनिस, शतरंज व कैरम जैसी विभिन्न खेल कार्यक्रम भी शुरू किए हैं। इनके अलावा आईएसडब्ल्यू की तरफ से पोंगल, गणेशोत्सव, दुर्गा पूजा, कृष्ण जन्माष्टमी और क्रिसमस, भारत दिवस, दिवाली, गरबा आदि पर समारोहों का भी आयोजन किया जाता है। आईएसडब्ल्यू क्षेत्र में कई स्थानीय सामुदायिक संगठनों के साथ भी सहयोग करता है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login