ADVERTISEMENTs

'त्रिवेणी' के लिए भारतीय अमेरिकी चंद्रिका टंडन को मिला ग्रैमी

इस मौके पर चंद्रिका को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बधाई दी है।

चंद्रिका टंडन / X@chandrikatandon

भारतीय-अमेरिकी गायिका चंद्रिका टंडन ने अपनी एल्बम 'त्रिवेणी' के लिए बेस्ट न्यू एज एम्बिएंट या चैंट एल्बम श्रेणी में ग्रैमी पुरस्कार जीता है। बता दें कि चंद्रिका टंडन एक उद्यमी भी हैं। वह पेप्सिको की पूर्व सीईओ इंद्रा नूयी की बड़ी बहन हैं। चंद्रिका ने अपने सहयोगियों दक्षिण अफ्रीका की बांसुरी वादक वाउटर केलरमैन और जापानी सेलिस्ट इरु मात्सुमोतो के साथ यह पुरस्कार जीता है।



इस मौके पर चंद्रिका को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बधाई दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि त्रिवेणी एल्बम के लिए ग्रैमी जीतने पर चंद्रिका टंडन को बधाई। एक उद्यमी, परोपकारी और निश्चित रूप से संगीत के रूप में उनकी उपलब्धियों पर हमें बहुत गर्व है! यह सराहनीय है कि वह भारतीय संस्कृति के प्रति कितनी भावुक हैं और इसे लोकप्रिय बनाने के लिए काम कर रही हैं। वह कई लोगों के लिए प्रेरणा हैं। मुझे आज भी याद है जब मैं उनसे 2023 में न्यूयॉर्क में मिला था।

बता दें कि भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने भी टंडन को बधाई दी। उन्होंने लिखा कि आप हमें गौरवान्वित करती हैं।

 



वहीं टंडन ने पीएम मोदी के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा कि मैं हर स्तर पर आभारी और गौरवान्वित महसूस करती हूं। इस मार्ग को निर्धारित करने के लिए मैं ईश्वर को धन्यवाद देती हूं और इस तरह के गर्मजोशी भरे संदेश के लिए प्रधानमंत्री मोदी को भी धन्यवाद करती हूं।

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video