ADVERTISEMENTs

भारतीय अमेरिकी चिराग पटेल बने Inspectorio के सीईओ

इंस्पेक्टोरियो में आने से पहले चिराग पटेल आईबीएम, इवांट, मैनहट्टन एसोसिएट्स, ट्रेडस्टोर सॉफ्टवेयर में सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने बैम्मू रोज में 11 वर्षों तक विभिन्न नेतृत्वकारी भूमिकाएं भी संभाली हैं।

चिराग पटेल ने पिछले साल अगस्त में इंस्पेक्टोरियो जॉइन की थी। / Image: Inspectorio

भारतीय अमेरिकी चिराग पटेल को मिनेपोलिस स्थित ग्लोबल सप्लाई चेन कंपनी इंस्पेक्टोरियो (Inspectorio) का सीईओ नियुक्त किया गया है। उनके ऊपर आर्टिफिशल इंटेलिजेंस के जरिए कंपनी की परफॉर्मेंस को उच्चतम स्तर पर ले जाने, लचीलेपन से मजबूती प्रदान करने की जिम्मेदारी होगी। 

कंपनी ने एक बयान में चिराग पटेल की नियुक्ति की जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी के सह संस्थापक और पूर्व सीईओ कार्लोस मोनकायो अब निदेशक मंडल में एग्जिक्यूटिव चेयरमैन की भूमिका संभालेंगे। पटेल पिछले साल चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ) के रूप में कंपनी से जुड़े थे। 

पूर्व सीईओ मोनकायो ने चिराग की तारीफ करते हुए कहा कि हमने बेहतरीन अधिकारियों को अपने साथ जोड़ा है। जब से चिराग कंपनी में आए हैं, उन्होंने नई रणनीति अपनाकर ओवरऑल परफॉर्मेंस में सुधार किया है। उनके पास इंडस्ट्री का बेहतरीन अनुभव है। मुझे नई भूमिका में उनके साथ काम करके खुशी होगी। 

अपनी नई भूमिका को लेकर चिराग पटेल ने कहा कि मैं कंपनी की टिकाऊ और पारदर्शी सप्लाई चेन बनाने के विजन को आगे ले जाने के लिए उत्साहित हूं। कार्लोस से इंस्पेक्टरियो की कमान संभालना मेरे लिए एक सम्मान और विशेषाधिकार की तरह है। मुझे उम्मीद है कि हम कंपनी के शेयरधारकों और ग्राहकों के लिए एक रोमांचक भविष्य का निर्माण करेंगे। 

पटेल ने जोर देकर कहा कि कार्लोस और सह-संस्थापकों की टीम ने पिछले आठ वर्षों में कंपनी का एक अविश्वसनीय आधार तैयार किया है। हमने तो अभी शुरुआत की है। हमारे पास एक परस्पर जुड़ी हुई टिकाऊ एवं पारदर्शी आपूर्ति श्रृंखला का निर्माण करने का अवसर है। हमारे अपने मिशन को अधिक कुशल एवं पारदर्शी तरीके से आगे ले जाकर लोगों के लिए फायदेमंद बनाने को समर्पित हैं। 

पिछले महीने ही कंपनी ने अपनी सप्लाई चेन को एकदूसरे से जोड़ने के लिए आर्टिफिशल इंटेलिजेंस आधारित सप्लाई चेन मैनेजमेंट सिस्टम की शुरुआत की है। पटेल के बारे में बताएं तो उन्हें सप्लाई चेन टेक्नोलोजी और कंसलटेंसी में 25 वर्षों का विस्तृत अनुभव है। 

चिराग पटेल इससे पहले आईबीएम, इवांट, मैनहट्टन एसोसिएट्स, ट्रेडस्टोर सॉफ्टवेयर में सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने बैम्मू रोज में 11 वर्षों तक विभिन्न नेतृत्वकारी भूमिकाएं भी संभाली हैं। पिछले साल अगस्त में उन्होंने इंस्पेक्टोरियो जॉइन की थी। उन्होंने जॉर्जिया स्टेट यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर इन्फॉर्मेशन सिस्टम्स में एमबीए किया है। साथ ही केंटकी यूनिवर्सिटी से केमिकल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री ली है। 

 
 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related