ADVERTISEMENTs

अजीज अंसारी The Hypothetical Tour से 27 शहरों में करेंगे कॉमेडी का धमाका

अजीज अंसारी की मुख्य पहचान पार्क्स एंड रिक्रिएशन में टॉम हैवरफोर्ड के किरदार से है। नेटफ्लिक्स की सीरीज 'मास्टर ऑफ नन' ने भी उन्हें प्रसिद्धि दिलाई है। 

The Hypothetical Tour की शुरुआत 21 फरवरी 2025 को कैनसस सिटी से होगी। / Photo Courtesy # Website: azizansari.com

भारतीय-अमेरिकी एक्टर कॉमेडियन अजीज अंसारी अगले साल 27 शहरों में स्टैंड-अप कॉमेडी टूर करेंगे। The Hypothetical Tour की शुरुआत 21 फरवरी 2025 को कैनसस सिटी से होगी और 19 अप्रैल को बोस्टन में खत्म होगी। इस दौरान वह अटलांटा, शिकागो, नैशविले, टोरंटो और लास वेगास सहित कई शहरों का टूर करेंगे। 

अजीज अंसारी ने इंस्टाग्राम पर इसका ऐलान करते हुए अपने हाइपोथैटिकल टूर के टिकटों के बिक्री की डेट्स शेयर कीं। अजीज अंसारी की मुख्य पहचान पार्क्स एंड रिक्रिएशन में टॉम हैवरफोर्ड के किरदार से है। नेटफ्लिक्स की सीरीज 'मास्टर ऑफ नन' ने भी उन्हें प्रसिद्धि दिलाई है। 

स्टैंड-अप करियर के अलावा अंसारी निर्देशन के रूप में 'गुड फॉर्च्यून' फिल्म से डेब्यू करने जा रहे हैं। 17 अक्टूबर 2025 को रिलीज होने वाली इस फिल्म में अंसारी के साथ कीनू रीव्स, सेठ रोजन, केके पामर और सैंड्रा ओह जैसे एक्टर भी हैं। यह फिल्म नौकरियों से जूझते शख्स की कहानी है जो एक अमीर दोस्त से जिंदगी की अदला-बदली करता है।

अंसारी का हालिया कॉमेडी स्पेशल नाइट क्लब कॉमेडियन नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर हुआ था। इसमें वह कोरोना महामारी से आए सामाजिक बदलावों को संबोधित करते हैं और 2019 के बाद के अपने अनुभवों को दर्शाते हैं। 

उनके 2019 के स्पेशल राइट नाउ को ग्रैमी पुरस्कार के सर्वश्रेष्ठ कॉमेडी एल्बम के लिए नामित किया गया था। स्पाइक जोन्ज़ द्वारा निर्देशित इस स्पेशल में उन्होंने 2018 में लगे यौन उत्पीड़न दुराचार के आरोपों का जवाब दिया है और अपनी जिंदगी पर उसके असर के बारे में बताया है। 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related