ADVERTISEMENTs

हास्य अभिनेता कबीर सिंह का 39 की उम्र में निधन, अमेरिका में भारत का नाम किया रोशन

भारतीय-अमेरिकी हास्य अभिनेता कबीर 'कबीज़ी' सिंह का 39 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। उनके करीबी दोस्त ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी।

कबीर सिंह / Instagram @kabeezycomic

अमेरिका गॉट टैलेंट के सीज़न 16 से प्रसिद्धि पाने वाले भारतीय-अमेरिकी हास्य अभिनेता कबीर 'कबीज़ी' सिंह का 39 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। इस खबर की पुष्टि उनके करीबी दोस्त और साथी कॉमेडियन जेरेमी करी ने एक भावुक फेसबुक पोस्ट में की। उन्होंने अपने संबंधों को दर्शाते हुए सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की।

करी ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा, “कबीर एक दोस्त से कहीं बढ़कर थे। वह मेरा छोटा भाई था। वह मुझे जितना निराश करता था, उतना ही मुझे हंसाता भी था। वह विशाल हृदय वाले एक पीढ़ीगत प्रतिभा वाले व्यक्ति थे।"

कौन थे कबीर सिंह
पोर्टलैंड, ओरेगॉन में भारतीय माता-पिता के घर जन्मे कबीर सिंह एक हास्य अभिनेता थे, जो अपने तीखे हास्य और मजेदार किस्से- कहानियों के लिए जाने जाते थे। 2021 में अमेरिकाज गॉट टैलेंट में उन्होंने जबरदस्त परफॉर्मेंस से जहां स्टैंडिंग ओवेशन हासिल किया और सेमीफाइनल तक पहुंचे। हालांकि, सिंह ने इससे पहले ही अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा के क्लबों में सुर्खियां बटोरते हुए कॉमेडी जगत में एक मजबूत प्रतिष्ठा बना ली थी।

उन्हें अमेजन प्राइम, फैमिली GUY, फॉक्स लाफ्स और कॉमेडी सेंट्रल पर गेब्रियल इग्लेसियस के स्टैंड अप रेवोल्यूशन जैसे प्लेटफार्मों पर देखा जा चुका है। उनके कॉमेडी स्पेशल, स्टे सिंगल, को कॉमेडी यूट्यूब चैनल पर काफी सराहा गया है। सिंह ने सैन फ्रांसिस्को अंतर्राष्ट्रीय कॉमेडी प्रतियोगिता और बिग स्काई कॉमेडी फेस्टिवल सहित उल्लेखनीय प्रतियोगिताएं जीती। वो एनबीसी के स्टैंड अप फॉर डायवर्सिटी में फाइनलिस्ट थे।

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video