ADVERTISEMENTs

इजराइल पर ईरानी हमले के खिलाफ भारतीय-अमेरिकी नेता एकजुट, जानें किसने क्या कहा

प्रमिला ने आगे कहा कि मैं राष्ट्रपति बाइडेन द्वारा इजरायली गवर्नर को दिए गए स्पष्ट संदेश की सराहना करती हूं कि अमेरिका दुश्मनी बढ़ाने वाले किसी भी सैन्य प्रतिशोध में शामिल नहीं होगा। श्री थानेदार ने कहा कि इजरायल की सुरक्षा के लिए हमारी प्रतिबद्धता कभी नहीं डगमगाएगी।

ईरानी हमले की आलोचना करने वालों में प्रमिला जयपाल, रो खन्ना और जेनिफर राजकुमार भी शामिल हैं। / साभार सोशल मीडिया

ईरान की तरफ से किए गए मिसाइल और ड्रोन अटैक को इजराइल ने हालांकि अमेरिका की मदद से नाकाम कर दिया है, लेकिन इससे दुनिया भर में युद्ध का एक नया मोर्चा खुलने की आशंका गहरा गई है। गहराते संकट के बीच भारतीय मूल के कई अमेरिकी सांसदों ने ईरान के हमले की कड़ी निंदा की है। 

बता दें कि ईरान ने 13 और 14 अप्रैल के शुरुआती घंटों में इजराइल को निशाना बनाकर ताबड़तोड़ मिसाइलें और ड्रोन छोड़े थे। इनमें से अधिकतर को इजराइली सुरक्षा कवच ने नाकाम कर दिया। ईरान की तरफ से ये हमला एक सप्ताह पहले दमिश्क में ईरानी वाणिज्य दूतावास पर संदिग्ध इजरायली हमले के जवाब में किया गया, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई थी। 



ईरान के हमले पर अमेरिकी कांग्रेस की सदस्य प्रमिला जयपाल ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कहा कि इजरायल पर हमला तनाव को बढ़ावा देने वाली एक और खतरनाक कार्रवाई है जिससे एक बड़ा क्षेत्रीय युद्ध शुरू होने की आशंका गहरा गई है। मैं इस हमले की की कड़ी निंदा करती हूं। ये वक्त तनाव को बढ़ाने का नहीं बल्कि उसे कम करने का है। 

प्रमिला ने आगे कहा कि मैं राष्ट्रपति बाइडेन द्वारा इजरायली गवर्नर को दिए गए स्पष्ट संदेश की सराहना करती हूं कि अमेरिका दुश्मनी बढ़ाने वाले किसी भी सैन्य प्रतिशोध में शामिल नहीं होगा। हमारे प्रयास तत्काल युद्धविराम करने, गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाने और सभी बंधकों को रिहा कराने पर केंद्रित होने चाहिए। आगे बढ़ने का यही सही तरीका है। 
 



कांग्रेस के सदस्य रो खन्ना ने भी इजरायल के खिलाफ हमले की स्पष्ट निंदा करते हुए कहा कि यह हमला खतरनाक रूप से तनाव को बढ़ाने वाला है और अंतरराष्ट्रीय कानून का स्पष्ट उल्लंघन है। अमेरिका और हमारे सहयोगियों को यह स्पष्ट करने की आवश्यकता है कि ईरान की गतिविधियां स्वीकार नहीं की जा सकतीं। सभी को इसे क्षेत्रीय युद्ध में बदलने से रोकने की आवश्यकता है। 



इजरायल को मध्य पूर्व में अमेरिका का महत्वपूर्ण सहयोगी बताते हुए कांग्रेस के एक अन्य सदस्य श्री थानेदार ने कहा कि इजरायल की सुरक्षा के लिए हमारी प्रतिबद्धता कभी नहीं डगमगाएगी। घटनाक्रम पर मेरी बारीकी से नजर है और जब भी जरूरत पड़ेगी, मैं इजरायल के लोगों के साथ खड़ा रहूंगा।



प्रतिनिधि सभा की विदेश मामलों की समिति के वरिष्ठ डेमोक्रेट एमी बेरा ने भी इजरायल की सुरक्षा के प्रति अमेरिकी समर्थन दोहराया और आश्वासन दिया कि इसमें कोई कमी नहीं आएगी। असेंबली सदस्य जेनिफर राजकुमार ने भी इजरायल के खिलाफ ईरान की अविवेकपूर्ण हरकत की निंदा की। 

उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि अमेरिकी मदद से तैयार एयर डिफेंस सिस्टम की मदद से इजराइल ने ईरान की सभी मिसाइलों और 99% ड्रोन हमलों को रोक दिया। दुनिया के देशों को एक साथ आकर युद्ध और विनाश को रोकने के लिए हरसंभव राजनयिक प्रयास करने चाहिए।



Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related