ईरान की तरफ से किए गए मिसाइल और ड्रोन अटैक को इजराइल ने हालांकि अमेरिका की मदद से नाकाम कर दिया है, लेकिन इससे दुनिया भर में युद्ध का एक नया मोर्चा खुलने की आशंका गहरा गई है। गहराते संकट के बीच भारतीय मूल के कई अमेरिकी सांसदों ने ईरान के हमले की कड़ी निंदा की है।
बता दें कि ईरान ने 13 और 14 अप्रैल के शुरुआती घंटों में इजराइल को निशाना बनाकर ताबड़तोड़ मिसाइलें और ड्रोन छोड़े थे। इनमें से अधिकतर को इजराइली सुरक्षा कवच ने नाकाम कर दिया। ईरान की तरफ से ये हमला एक सप्ताह पहले दमिश्क में ईरानी वाणिज्य दूतावास पर संदिग्ध इजरायली हमले के जवाब में किया गया, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई थी।
The Iranian government’s attack on Israel is another dangerous escalation in what could quickly become a larger regional war. I strongly condemn this attack as well as the precipitating hostilities that led to this place. At this moment, we need a focus on de-escalation.
— Rep. Pramila Jayapal (@RepJayapal) April 14, 2024
ईरान के हमले पर अमेरिकी कांग्रेस की सदस्य प्रमिला जयपाल ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कहा कि इजरायल पर हमला तनाव को बढ़ावा देने वाली एक और खतरनाक कार्रवाई है जिससे एक बड़ा क्षेत्रीय युद्ध शुरू होने की आशंका गहरा गई है। मैं इस हमले की की कड़ी निंदा करती हूं। ये वक्त तनाव को बढ़ाने का नहीं बल्कि उसे कम करने का है।
प्रमिला ने आगे कहा कि मैं राष्ट्रपति बाइडेन द्वारा इजरायली गवर्नर को दिए गए स्पष्ट संदेश की सराहना करती हूं कि अमेरिका दुश्मनी बढ़ाने वाले किसी भी सैन्य प्रतिशोध में शामिल नहीं होगा। हमारे प्रयास तत्काल युद्धविराम करने, गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाने और सभी बंधकों को रिहा कराने पर केंद्रित होने चाहिए। आगे बढ़ने का यही सही तरीका है।
I unequivocally condemn Iran's airborne attacks against Israel. This escalation is dangerous and a blatant violation of international law. The US and our allies need to be clear that Iran's actions are unacceptable and stop this from escalating into a regional war.
— Rep. Ro Khanna (@RepRoKhanna) April 13, 2024
कांग्रेस के सदस्य रो खन्ना ने भी इजरायल के खिलाफ हमले की स्पष्ट निंदा करते हुए कहा कि यह हमला खतरनाक रूप से तनाव को बढ़ाने वाला है और अंतरराष्ट्रीय कानून का स्पष्ट उल्लंघन है। अमेरिका और हमारे सहयोगियों को यह स्पष्ट करने की आवश्यकता है कि ईरान की गतिविधियां स्वीकार नहीं की जा सकतीं। सभी को इसे क्षेत्रीय युद्ध में बदलने से रोकने की आवश्यकता है।
Statement on attack on Israel pic.twitter.com/ecM5pDd9Fv
— Congressman Shri Thanedar (@RepShriThanedar) April 14, 2024
इजरायल को मध्य पूर्व में अमेरिका का महत्वपूर्ण सहयोगी बताते हुए कांग्रेस के एक अन्य सदस्य श्री थानेदार ने कहा कि इजरायल की सुरक्षा के लिए हमारी प्रतिबद्धता कभी नहीं डगमगाएगी। घटनाक्रम पर मेरी बारीकी से नजर है और जब भी जरूरत पड़ेगी, मैं इजरायल के लोगों के साथ खड़ा रहूंगा।
As a senior Democrat on the House Foreign Affairs Committee, I am closely monitoring the situation in Israel.
— Ami Bera, M.D. (@RepBera) April 14, 2024
America’s support for the security of Israel and its people remains ironclad.
We must continue working diligently to avoid further escalation in the region.
प्रतिनिधि सभा की विदेश मामलों की समिति के वरिष्ठ डेमोक्रेट एमी बेरा ने भी इजरायल की सुरक्षा के प्रति अमेरिकी समर्थन दोहराया और आश्वासन दिया कि इसमें कोई कमी नहीं आएगी। असेंबली सदस्य जेनिफर राजकुमार ने भी इजरायल के खिलाफ ईरान की अविवेकपूर्ण हरकत की निंदा की।
उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि अमेरिकी मदद से तैयार एयर डिफेंस सिस्टम की मदद से इजराइल ने ईरान की सभी मिसाइलों और 99% ड्रोन हमलों को रोक दिया। दुनिया के देशों को एक साथ आकर युद्ध और विनाश को रोकने के लिए हरसंभव राजनयिक प्रयास करने चाहिए।
My statement condemning Iran’s attack against Israel: pic.twitter.com/XJNB98Z2vy
— Assemblywoman Jenifer Rajkumar (@JeniferRajkumar) April 15, 2024
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login