ADVERTISEMENTs

भारतीय-अमेरिकी क्रिस्टल कौल ने शुरू किया चुनाव प्रचार अभियान

राष्ट्रीय सुरक्षा विशेषज्ञ क्रिस्टल कौल देश की रक्षा, अवसरों के विस्तार और मूल्यों की रक्षा के लिए चुनाव मैदान में उतरी हैं। चुने जाने पर कौल कांग्रेस में सेवा देने वाली दूसरी भारतीय-अमेरिकी महिला होंगी।

क्रिस्टल कौल राष्ट्रीय सुरक्षा विशेषज्ञ हैं। Image : X@Krystle Kaul /

राष्ट्रीय सुरक्षा विशेषज्ञ क्रिस्टल कौल ने अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में वर्जीनिया के 10वें जिले का प्रतिनिधित्व करने के लिए डेमोक्रेटिक नामांकन के साथ आधिकारिक तौर पर अपनी उम्मीदवारी की घोषणा कर दी है।

flag of USA on grass field

demo Photo by Aaron Burden / Unsplash

चुनाव प्रचार अभियान के ऐलान के साथ ही कौल ने कहा कि भारतीय प्रवासियों की पोती के रूप में मैं इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हूं कि अमेरिका सपना क्या होता है। इसी सपने ने मेरे परिवार को अवसर दिये और उन अवसरों का मुझे लाभ हुआ।

क्रिस्टल ने कहा कि आज बढ़ते उग्रवाद ने इसी अमेरिकी सपने को चुनौती दे डाली है। यह एक बड़ा खतरा है। कौल ने कहा मैंने अपना पेशेवर करियर बड़े जोखिम वाले राष्ट्रीय सुरक्षा कार्य, अमेरिका की हिफाजत और उस देश की रक्षा में बिताया है जिसने मेरे दादाजी का खुले दिल से स्वागत किया था। लिहाजा, मैं हर उस परिवार की मुखर आवाज बनने के हिसाब से एक बेहतर पसंद बनना चाहती हूं जो एक अपना अमेरिकी सपना देखता है।

राष्ट्रीय सुरक्षा विशेषज्ञ क्रिस्टल कौल देश की रक्षा, अवसरों के विस्तार और मूल्यों की रक्षा के लिए चुनाव मैदान में उतरी हैं। कौल कांग्रेस में सेवा देने वाली दूसरी भारतीय-अमेरिकी महिला होंगी। वर्तमान में केवल पांच भारतीय-अमेरिकी कांग्रेस में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

कौल की चिंता का सबब यह है कि ध्रुवीकरण और उग्रवाद हमारे समाज के ताने-बाने को तोड़ रहा है और हमारे राष्ट्र को कमजोर कर रहा है। एक छोटे व्यवसाय के मालिक, शिक्षक और रक्षा विशेषज्ञ के साथ ही खुफिया समुदाय में नेता के रूप में कौल के पास दिग्गजों और देश की सेवा करने वाले, महिलाओं की प्रजनन स्वतंत्रता के लिए खड़े होने, किफायती स्वास्थ्य देखभाल तक पहुंच के लिए लड़ने वाले सभी लोगों का सर्वोत्तम प्रतिनिधित्व करने का व्यक्तिगत और व्यावसायिक अनुभव है।

प्रचार अभियान के अनुसार कौल का ध्यान अच्छे वेतन वाली नौकरियों और एक संपन्न अर्थव्यवस्था के साथ ही यह सुनिश्चित करने पर भी है कि हमारे स्कूल सुरक्षित व उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करें।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related