अमेरिका में एक भारतीय मूल के व्यक्ति की झगड़े के दौरान हत्या की खबर है। पता चला है कि कमरे के किराये को लेकर हुए झगड़े में अलबामा में एक भारतीय-अमेरिकी मोटल मालिक की हत्या कर दी गई। घटना बीती 8 फरवरी की है। शेफील्ड में हिलक्रेस्ट मोटल के स्वामी प्रवीन राजोभाई पटेल (76) पिछले सप्ताह मृत पाये गये।
घटना के कुछ ही समय बाद पुलिस ने इस मामले में विलियम जेरेमी मूर (34) को गिरफ्तार कर लिया। घटना की सूचना मिलने के बाद जब पुलिस पीछा कर रही थी तो जेरेमी एक वीरान घर में घुसने की कोशिश कर रहा था। गिरफ्तार करने के बाद मूर को शेफील्ड सिटी जेल में रखा गया है। उसे बाद में कोलबर्ट कंट्री जेल भेज दिया जाएगा। पुलिस ने बताया कि मूर को किराये पर कमरा चाहिए था मगर उसका मालिक से झगड़ा हो गया। इसी झगडे़ में मोटल मालिक की हत्या कर दी गई।
जानकारी के अनुसार जहां पटेल का मोटल है उसी गली में जेरेरिज ओवेन्स नाम का व्यक्ति नाई का काम करता है। उसने पटेल और मूर के बीच चल रही कहासुनी सुनी थी। उसने बताया कि कहासुनी के वक्त उसने एक के बाद एक तीन गोलियां चलने की आवाज सुनी। जब ओवेन्स मोटल पहुंचा तो देखा कि पटेल मृत पड़े थे और पुलिस पड़ताल कर रही थी। जैसे ही ओवेन्स घटनास्थल पर पहंचा तो दृश्य देखकर उसे झटका लगा। उसने कहा कि मुझे नहीं लगता था कि वो (मृत) पटेल होंगे। हालांकि वहां कुछ न कुछ चलता रहता था लेकिन मैंने यह नहीं सोचा था कि कभी ऐसा होगा।
मॉरिसटाउन फ्यूनरल होम के अनुसार 12 फरवरी को अलबामा के टस्कम्बिया में पटेल का अंतिम संस्कार कर दिया गया। पटेल अपने पीछे पत्नी रेनुका और दो बच्चे नितल और निर्मल छोड़ गये हैं।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login