भारतीय मूल के अमेरिकी संक्रामक रोग चिकित्सक निखिल के. भयानी को इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ टॉप प्रोफेशनल्स (IAOTP) की तरफ से इस साल के हेल्थकेयर प्रेसिडेंशियल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
डॉ भयानी टेक्सास क्रिश्चियन यूनिवर्सिटी के ऐनी बर्नेट मैरियन स्कूल ऑफ मेडिसिन में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। भयानी को स्वास्थ्य सेवाओं व चिकित्सा ज्ञान के विस्तार और सामुदायिक कल्याण में सुधार के लिए नीतिगत बदलावों में योगदान को देखते हुए यह पुरस्कार प्रदान किया गया है।
IAOTP एक विशेष नेटवर्किंग संगठन है जो विभिन्न उद्योगों के प्रमुख पेशेवरों के योगदान की पहचान करके उन्हें सम्मानित करता है और अन्य लोगों के लिए प्रेरणा का काम करता है। हेल्थकेयर में IAOTP प्रेसिडेंशियल अवार्ड एक खास सम्मान है जो ऐसे लोगों को प्रदान किया जाता है जिन्होंने स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में असाधारण समर्पण, इनोवेशन का प्रदर्शन किया हो।
डॉक्टर भयानी बेडफोर्ड, टेक्सास स्थित DFW इन्फेक्शस डिजीज PLLC के संस्थापक हैं। वह टेक्सास हेल्थ रिसोर्सेज में संक्रामक रोगों एवं महामारी विज्ञान के सलाहकार डॉक्टर के रूप में भी कार्य करते हैं। यह अमेरिका में सबसे बड़े गैर-लाभकारी स्वास्थ्य देखभाल सिस्टम में से एक है।
इसके अलावा डॉ भयानी टेक्सास हेल्थ रिसोर्सेज हैरिस मेथोडिस्ट एलायंस अस्पताल में इन्फेक्शन कंट्रोल और रोगाणु रोधी प्रबंधन के चिकित्सा निदेशक भी हैं। डॉ भयानी को कई सम्मान और प्रशस्ति पत्र मिल चुके हैं। इनमें 2022 में संक्रामक रोगों में इंटरनेशमल हेल्थकेयर लीडर और फिजिशियन ऑफ द ईयर सम्मान शामिल हैं। वह संक्रामक रोगों के प्रसिद्ध लेखक और वक्ता भी हैं।
भयानी इंफेक्शियस डिजीज सोसाइटी ऑफ अमेरिका (आईडीएसए) के फेलो हैं। साथ ही अमेरिकन बोर्ड ऑफ इंटरनल मेडिसिन से इंटरनल मेडिसिन और इंफेक्शियस डिजीज में बोर्ड सर्टिफिकेशन भी रखते हैं।
उन्होंने यूटा विश्वविद्यालय से बायोलोजी में ग्रेजुएशन करने के बाद रॉस यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन से मेडिकल डिग्री ली है। उन्होंने शिकागो इलिनोइस के मर्सी अस्पताल और इलिनोइस शिकागो स्कूल ऑफ मेडिसिन विश्वविद्यालय में विशेष ट्रेनिंग भी हासिल की है।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login