ADVERTISEMENTs

इस भारतीय-अमेरिकी नेता का सुझाव माना तो घर बैठे भारत में वोट डाल सकेंगे NRI

राजस्थान एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका (आरएएनए) के नेता प्रेम भंडारी ने  कहा कि मतदान प्रक्रिया को सुव्यवस्थित बनाने के तरीकों पर चर्चा के लिए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलेंगे।

प्रेम भंडारी राजस्थान एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका (आरएएनए) के नेता हैं। / Image : Courtesy Photo

इंडियन-अमेरिकन कम्युनिटी के नेता प्रेम भंडारी ने भारत सरकार से ऐसा आसान सिस्टम बनाने की मांग की है जिसके जरिए विदेशों में रह रहे प्रवासी भारतीय (एनआरआई) भारत के चुनावी प्रक्रिया में हिस्सा लेकर मतदान कर सकें। उन्होंने इसे लेकर अपने सुझाव भी दिए। 

न्यू इंडिया अब्रॉड से खास बातचीत में प्रेम भंडारी ने सुझाव दिया कि विदेशों में रह रहे भारतीयों को अपने वाणिज्य दूतावास के जरिए या अन्य इनोवेटिव तरीकों से वोटिंग करने की इजाजत दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस वक्त जो सिस्टम है, उसमें अगर कोई एनआरआई वोट डालना चाहता है, तो उसे ऐसा करने के लिए अपने भारतीय पासपोर्ट पर लिस्टेड जगह पर जाना होगा। यह तरीका व्यावहारिक नहीं है। इसमें 2000 डॉलर से 10000 डॉलर तक का खर्चा आता है। 

 उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया को सुव्यवस्थित बनाने के तरीकों पर चर्चा के लिए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलेंगे। उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यही बात कहने की कोशिश कर रहा हूं। मैं इस मुद्दे को लेकर उनसे मुलाकात भी करूंगा। मैं उनसे कहूंगा कि वे ऐसा सिस्टम बनाएं कि विदेश में रहने वाले भारतीय अपने शहरों में स्थित वाणिज्य दूतावास के जरिए या अन्य तरीकों से मतदान कर सकें। 

उन्होंने कहा कि अब तो भारत में रहने वाले बुजुर्ग आदि लोगों को अपने घरों से ही मतदान की सुविधा दी जा रही है। ऐसे में एनआरआई समुदाय को भी मतदान प्रक्रिया से जोड़ने के लिए हमें नए तरीके ईजाद करने की जरूरत है। राजस्थान एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका (आरएएनए) के नेता प्रेम भंडारी ने विदेशों में काम कर रहे भारतीय समुदाय की सराहना की और कहा कि अमेरिका की स्वास्थ्य प्रणाली मुख्य रूप से भारतीय मूल के डॉक्टरों की वजह से ही अच्छी चल रही है।

भंडारी ने पीएम मोदी के 10 साल के कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों की तारीफ करते हुए उम्मीद जताई कि भारत एक बार फिर से 'सोने की चिड़िया' के अपने पुराने खिताब को हासिल कर सकता है। उन्होंने कहा कि इस वक्त कोई भी भारतीय दुनिया के किसी भी हिस्से में जा सकता है, लेकिन आप देश के लिए उसके प्यार को नहीं छीन सकते। यह पीएम मोदी का विजन है। भारतीयों को 'विकसित भारत' के लिए इस दृष्टिकोण को अपनाना चाहिए।

बता दें कि प्रेम भंडारी जनवरी 2024 में उस समय चर्चा में रहे थे, जब उन्होंने ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ राम मंदिर संगठन के सदस्यों के साथ अयोध्या में भव्य राम मंदिर के उद्घाटन से पहले न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर लड्डू बांटे थे। 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related