ADVERTISEMENTs

बीती बातों को भुलाकर विनोद खोसला ने मस्क को दी बधाई, ट्रम्प के लिए कही ये बात

विनोद खोसला की तरफ से एलन मस्क को इस बधाई संदेश पर हैरानी जताई जा रही है क्योंकि पिछले कुछ समय में दोनों के बीच तीखे मतभेद देखे गए हैं।

विनोद खोसला और एलन मस्क के बीच ऑनलाइन विवाद भी हो चुका है। / Photo Courtesy # @elonmusk and @vkhosla

भारतीय-अमेरिकी अरबपति विनोद खोसला ने बीती बातों को भुलाकर अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प की जीत पर एलन मस्क को बधाई दी है और उम्मीद जताई है कि ट्रम्प के नेतृत्व में मस्क अमेरिका की नीतियों को सकारात्मक आकार देने में सहयोग करेंगे। 

विनोद खोसला ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में एलन मस्क को पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प के साथ मिलकर संतुलित अप्रोच का सपोर्ट करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि उम्मीद है, आप ट्रम्प को ऐसे उन कार्यों को करने के लिए कहेंगे जो उन्होंने कहा था कि वह करेंगे और उन कार्यों को करने से रोकेंगे, जो उन्होंने न करने का वादा किया था।

विनोद खोसला की तरफ से एलन मस्क को इस बधाई संदेश पर हैरानी जताई जा रही है क्योंकि पिछले कुछ समय में दोनों के बीच मतभेद देखे गए हैं। इस झगड़े की शुरुआत तब हुई थी, जब खोसला ने अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई की आलोचना की थी। एलन मस्क राष्ट्रपति मिलेई का समर्थन करते हैं। 

खोसला ने 52 प्रतिशत की गरीबी दर का जिक्र करते हुए दावा किया था कि जेवियर मिलेई की फिजूलखर्ची नीतियां गरीबी बढ़ाने का कारण बन रही हैं। उन्होंने आगाह किया था कि ट्रम्प की सरकार बनने पर इसी तरह की नीतियां अपनाई जा सकती हैं। खोसला ने इसे तानाशाही करार दिया था। 

जेवियर की उदारवादी आर्थिक नीतियों के प्रखर समर्थक मस्क ने अर्जेंटीना के राष्ट्रपति से ऐसी आलोचनाओं पर ध्यान न देने और पीछे न हटने को कहा था। मस्क ने दावा किया था कि खोसला गरीबी और बेरोजगारी के आंकड़ों में भ्रमित हो गए हैं। सही जवाब 7.6 प्रतिशत है। हालात तब और खराब हो गए थे, जब मस्क ने एक ट्वीट में खोसला को 'डंब' कह दिया था।

इस ऑनलाइन तनातनी के बाद अब खोसला ने उम्मीद जताई है कि मस्क ट्रम्प सरकार में एफडीए नियमों में सुधार, जलवायु कार्रवाई का समर्थन और अंतरराष्ट्रीय गठबंधनों पर मजबूत रुख बनाए रखने जैसे सार्थक सुधारों पर फोकस करेंगे।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related