इंडी फिल्म्स के बैनर तले बनी मुकेश मोदी की हिंदी फिल्म "पॉलिटिकल वॉर" को भले ही सेंसर बोर्ड ने भारत में सिनेमाई पर्दे पर रिलीज करने से रोक दिया हो, लेकिन अब यह फिल्म छोटे पर्दे के जरिए दर्शकों तक पहुंच रही है। यह छोटा पर्दा है ओटीटी का। इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग IndieFilmsWorld.com पर रिलीज कर दिया गया है।
यह फिल्म मुंबई में जन्मे और फिलहाल अमेरिका में रहने वाले फिल्म निर्माता मुकेश मोदी का अपने जुनून को पूरा करने और सिनेमा के माध्यम से बड़ा संदेश देने का उदाहरण है। फिल्म पॉलिटिकल वॉर एक काल्पनिक कहानी है, जिसमें दिखाया गया है कि बाहरी ताकतें किस तरह भ्रष्ट नेताओं की मदद से भारत को तोड़ने की कोशिश कर रही हैं। यह फिल्म 2024 के चुनावों पर आधारित है।
मुकेश मोदी कहते हैं कि पॉलिटिकल वॉर एक आंख खोलने वाली फिल्म है। राजनीति के अंधेरे पक्ष को समझने के लिए सभी को यह फिल्म देखनी चाहिए। इस फिल्म को सीमा बिस्वास और रितुपर्णा सेनगुप्ता, मिलिंद गुनाजी, प्रशांत नारायणन और कई अन्य प्रतिभाशाली कलाकारों से अपनी अदाकारी से सजाया है।
मुकेश कहते हैं कि यह एक फिल्म नहीं बल्कि मिशन है जिसे हमें पूरा करने की जरूरत है। इस फिल्म का उद्देश्य समुदाय को मतदान के लिए प्रेरित करना, गंदी राजनीति के बारे में जागरूकता लाना, भारत को बर्बाद में जुटे विदेशी प्रयासों का पर्दाफाश करना और ब्रह्मांड को एक परिवार मानने की भारत की सोच का प्रचार प्रसार करना है।
मीडिया के लिए जारी बयान में बताया गया कि मुकेश मोदी को उम्मीद है कि जिस तरह इस फिल्म के दमदार ट्रेलर को लाखों लोगों ने देखा और शेयर किया, उसी तरह का प्यार लोग फिल्म पर भी बरसाएंगे। फिल्म के कई गाने पहले ही दर्शकों के बीच पॉपुलर हो चुके हैं।
फिल्म में अयोध्या के भव्य राम मंदिर को समर्पित एक राम भजन भी है। इसमें "रोशनी" नामक एक गीत भी है, जिसमें दिखाया गया है कि किस तरह लोग राजनीति में किसी भी स्तर तक गिर जाते हैं, नेता चुनाव जीतने के लिए क्या कुछ कर सकते हैं। फिल्म में एक प्रेरक गीत "एकता बनाए रखें" के अलावा एक आइटम गीत भी है।
इस फिल्म की शूटिंग लखनऊ, वाराणसी, मुंबई और अमेरिका में हुई है। फिल्म का निर्देशन विवेक श्रीवास्तव और मुकेश मोदी ने किया है। पटकथा और संवाद मनोज पांडे ने लिखे हैं। संपादन मनीष सिन्हा, डीओपी इंडिया चंदन सिंह और केतक धीमान (यूएसए) का ने किया द्वारा संपादित किया गया है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login