ADVERTISEMENTs

हरियाली के लिए पीएम मोदी की पहल पर ह्यूस्टन में अभियान, प्रवासियों ने की भागीदारी

ह्यूस्टन स्थित वाणिज्य दूतावास की तरफ से पूरे जुलाई के महीने में दूतावास परिसर सहित छह जगहों पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए।

ह्यूस्टन स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास द्वारा 'Plant4Mother' कैंपेन के तहत पौधरोपण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। / Image- X @cgihou

ह्यूस्टन स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने हाल ही में भारत सरकार के 'Plant4Mother' कैंपेन के तहत विभिन्न पौधरोपण कार्यक्रमों का आयोजन किया। इस अभियान में दूतावास ने स्थानीय समुदाय और भारतीय प्रवासियों को भी शामिल किया। 

5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर  पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह पहल शुरू की थी। इसका लक्ष्य सितंबर 2024 तक 80 करोड़ और मार्च 2025 तक 1.4 अरब पौधे लगाना है।



ह्यूस्टन स्थित वाणिज्य दूतावास की तरफ से पूरे जुलाई के महीने में दूतावास परिसर सहित छह जगहों पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए। इनमें ह्यूस्टन के टैगोर मेमोरियल ग्रोव, रे मिलर पार्क व बीएपीएस ह्यूस्टन, साइप्रस का सेंट थॉमस मार थोमा चर्च, पीयरलैंड का मीनाक्षी मंदिर और ह्यूस्टन में वीपीएसएस हवेली शामिल थी। 

इस दौरान #Plant4Mother थीम पर आधारित एक पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। इसमें बच्चों ने उत्साह के साथ भागीदारी की। महावाणिज्य दूत डीसी मंजूनाथ ने कहा कि इन आयोजनों का उद्देश्य स्थानीय समुदाय और प्रवासी समूहों को इन पहलों के माध्यम से पर्यावरण सुधार के कार्यक्रमों में योगदान के लिए प्रोत्साहित करना है।

महीने भर चलने वाले अभियान के समापन पर वाणिज्य दूतावास की तरफ से चित्र प्रदर्शनी लगाई गई और विजेताओं को सम्मानित किया गया। विजेताओं को प्रसिद्ध चित्रकारों ने पुरस्कार प्रदान किए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बच्चों, उनके माता-पिता और भारतीय-अमेरिकी समुदाय के सदस्यों ने हिस्सा लिया।

वाणिज्य दूतावास ने एक बयान में कहा कि ह्यूस्टन में भारतीय महावाणिज्य दूतावास इन कार्यक्रमों के जरिए स्थानीय समुदाय और प्रवासी समूहों को इन कार्यक्रमों में शामिल होने और पर्यावरण सुधार के अभियानों में योगदान के लिए प्रोत्साहित करता है।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related