न्यूयॉर्क स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास में आईआईएम अहमदाबाद अल्यूमनाई एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका गाला का भव्य आयोजन किया गया। USISPF के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में अमेरिका और भारत के बीच व्यापारिक संबंधों के अतीत, वर्तमान और भविष्य पर गहन मंथन किया गया।
न्यूयॉर्क कॉन्सुलेट की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया गया कि इस कार्यक्रम में डॉ मुकेश अघी, गौरव रस्तोगी, हरित तलवार, संदीप गुप्ता और छवि मुद्गल जैसे विशिष्ट वक्ताओं और पूर्व छात्रों ने अपने विचार व्यक्त किए।
भारत के प्रमुख शिक्षण संस्थानों में से एक आईआईएम अहमदाबाद के पूर्व छात्रों का यह समारोह आपसी संवाद और नेटवर्किंग के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण साबित हुआ। अमेरिका-इंडिया स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप फोरम (USISPF) के प्रेसिडेंट व सीईओ डॉ मुकेश अघी ने इस दौरान मुख्य भाषण दिया।
@IndiainNewYork hosted the IIM Ahmedabad Alumni Association of North America event in partnership with @USISPForum . An evening of insightful discussions on US-India business synergy with distinguished speakers and alumni Dr. Mukesh Aghi @MukeshAghi , Gaurav Rastogi , Harit… pic.twitter.com/Zbd8TbFBQR
— India in New York (@IndiainNewYork) September 6, 2024
डॉ अघी ने अपने संबोधन में अमेरिका और भारत के आर्थिक संबंधों के विकास का जिक्र करते हुए उसके इतिहास और भविष्य पर अपने विचार सामने रखे। उन्होंने दोनों देशों के संबंधों की सफल कहानियों का भी उल्लेख किया।
डॉ अघी ने कहा कि यह कहानी अमेरिका-भारत के संबंधों की महज अतुल्य कहानी नहीं है बल्कि अपरिहार्य कहानी है। दोनों एकदूसरे के आर्थिक विकास के लिए काफी अहम हैं। इस विकास में भारतीय समुदाय की अहम भूमिका है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में भारत की आर्थिक उन्नति वैश्विक परिदृश्य में महत्वपूर्ण बदलाव लाएगी।
Dr. @MukeshAghi, USISPF President and CEO gave the keynote address
— US-India Strategic Partnership Forum (@USISPForum) September 6, 2024
at the IIM Ahmedabad Alumni Gala in New York City on September 5.
Dr. Aghi addressed a gathering of @IIMAhmedabad alumni at @IndiainNewYork touching on the evolution and success stories of U.S.-India commercial… pic.twitter.com/rFcfC08T8I
डॉ अघी ने बाद में एक पैनल डिस्कशन में भी हिस्सा लिया जिसमें अपने करियर के दौरान मिले अनुभवों के बारे में बताया। उन्होंने कई देशों में प्राइवेट सेक्टर, आंत्रप्रेन्योरशिप और गैर लाभकारी कार्यों में अपने करियर का सार सबके सामने रखा।
उन्होंने नॉर्थ अमेरिका में आईआईएम अहमदाबाद के पूर्व छात्रों के संगठन के इस कार्यक्रम की मेजबानी के लिए न्यूयॉर्क में भारतीय महावाणिज्य दूत बिनय श्रीकांत के अलावा हरित तलवार, संदीप गुप्ता आदि का आभार जताया।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login