भारतीय वाणिज्य दूतावास ने हार्टफुलनेस, फेस्टिवल ऑफ ग्लोब (FOG) और एसोसिएशन ऑफ इंडो अमेरिकन्स (AIA) के साथ मिलकर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के सहयोग से फ्रीमोंट के हार्टफुलनेस इंस्टिट्यूट में 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया। इस कार्यक्रम में 350 से ज्यादा लोग शामिल हुए। कई जाने-मानी हस्ती और विशिष्ट अतिथि जैसे आचार्य लोकेश मुनी जी और भाई साहेब सतपाल सिंह जी की भी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का एक मुख्य आकर्षण AIA और FOG के बच्चों द्वारा किया गया एक सुंदर सांस्कृतिक योग नृत्य था। इस कार्यक्रम ने इस उत्सव में रंग और कला का माहौल बना दिया। प्रोटोकॉल योग सत्र के बाद हार्टफुलनेस द्वारा ध्यान सत्र का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम ने समुदाय की एकता और विविधता को प्रदर्शित किया। इसके साथ ही स्वास्थ्य और सद्भाव के लिए योग के एक व्यापक अभ्यास के रूप में इसकी सार्वभौमिक अपील पर जोर दिया।
कार्यक्रम का एक मुख्य आकर्षण AIA और FOG के बच्चों द्वारा किया गया एक सुंदर सांस्कृतिक योग नृत्य था। / Courtesy PhotoADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login