अमेरिका के वॉशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास की तरफ से डीसी में पोटोमैक नदी के नजदीक 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस वर्ष की थीम 'स्वयं और समाज के लिए योग' रही, जिसके जरिए समग्र एवं संतुलित जीवन के महत्व पर जोर दिया गया। योग के लिए तैयार मंच भी एकता और सद्भाव का संदेश देता हुआ दिखाई दिया।
समारोह की शुरुआत भारतीय शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुतियों से हुई। कार्यक्रम में दैनिक जीवन में बाजरा एवं पर्यावरण अनुकूल उत्पादों व प्रथाओं को शामिल करने का आह्वान किया गया।
इस अवसर पर अमेरिका में भारत की उप राजदूत श्रीप्रिया रंगनाथन ने याद किया कि किस तरह भारत की पहल पर संयुक्त राष्ट्र ने 11 दिसंबर 2014 को योग की सार्वभौमिक अपील को मान्यता दी थी और 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया था। भारत के प्रस्ताव को रिकॉर्ड 175 सदस्य देशों का समर्थन मिला था।
रंगनाथन ने कहा कि सिंधु घाटी सभ्यता से शुरू हुआ योग अब विश्व स्तर तक फैल चुका है। लगभग 5,000 वर्षों से लाखों लोग इसका अभ्यास कर रहे हैं। उन्होंने इस वर्ष की थीम का जिक्र करते हुए कहा कि योग सद्भाव एवं संतुलन अपनाने में लोगों का मार्गदर्शन करता है ताकि समाज के उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त हो सके।
21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पहले ही पूरे अमेरिका में दूतावास और वाणिज्य दूतावासों की तरफ से कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इनमें तमाम सामुदायिक संगठनों और उत्साही लोगों की सक्रिय भागीदारी रही।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login