टॉलीवुड की फिल्म पुष्पा 2: द रूल' अभी सिनेमाई पर्दे पर उतरी भी नहीं है, फिर भी इसने भारत समेत दुनिया के तमाम देशों में धमाल मचा दिया है। फिल्म को लेकर दर्शकों का जोश आसमान पर है।
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की पुष्पा 2: द रूल 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। लेकिन फिल्म ने अभी से एडवांस बुकिंग का नया रिकॉर्ड बना लिया है।
फिल्म का जादू लोगों के सिर पर किस कदर चढ़ रहा है, इसका नजारा हाल ही में लंदन में देखने को मिला जहां एक फ्लैश मॉब ने 'पुष्पा पुष्पा' और 'अंगारों' समेत फिल्म के कई लोकप्रिय गानों पर परफॉर्म किया। इस दौरान राह चलते लोग भी इस इसके मुरीद बन गए।
बताया जा रहा है कि फिल्म ने तमाम अंतरराष्ट्रीय बाजारों में प्री-सेल रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं। अकेले यूके में ही 40,000 से अधिक टिकट बिक चुके हैं। उत्तरी अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में भी रिकॉर्डतोड़ समर्थन मिल रहा है।
फिल्म ने विदेशों में रिलीज के पहले दिन की लिए प्री-सेल में 2 मिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक की कमाई कर ली है। उत्तरी अमेरिका में 1.8 मिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक की प्री सेल हो चुकी है जिसमें प्रीमियर के लिए 1.6 मिलियन डॉलर की बुकिंग शामिल हैं।
यह किसी भी भारतीय फिल्म की सबसे तेज़ प्री बुकिंग है। फिल्म को लेकर इतना उत्साह तब है, जब उसके रिलीज होने में कई दिन बाकी हैं। बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन भी सुकुमार ने ही किया है जो पहली फिल्म में पुष्पराज की कहानी को जारी रखता है।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login