भारत के विदेश मंत्रालय ने भारतीय मूल के प्रवासी बच्चों के लिए विशेष छात्रवृत्ति कार्यक्रम (एसपीडीसी) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह स्कॉलरशिप 2024-25 सेशन के लिए होगी। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर अब 25 दिसंबर कर दी गई है।
इस योजना का उद्देश्य भारतीय मूल के नागरिकों (पीआईओ), ओवरसीज सिटिजंस ऑफ इंडिया (ओसीआई) और अनिवासी भारतीयों (एनआरआई) के बच्चों को भारत के विश्वविद्यालयों और संस्थानों में ग्रेजुएशन कोर्सों में पढ़ाई के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है।
इस प्रोग्राम के तहत प्रदान की जाने वाली स्कॉलरशिप में ट्यूशन फीस, एडमिशन फीस और दाखिले के बाद के चार्ज भी शामिल होंगे। इस तरह ये स्कॉलरशिप पात्र छात्रों को काफी वित्तीय राहत प्रदान करने वाली साबित होगी।
पहली बार इस तरह की स्कॉलरशिप 2006-2007 में पेश की गई थी। तब से लेकर अब तक इस प्रोग्राम में कई संशोधन किए गए हैं। इनमें सभी देशों में रहने वाले प्रवासियों के बच्चों तक इस प्रोग्राम का विस्तार भी शामिल है।
इस प्रोग्राम में हर श्रेणी की 50 प्रतिशत सीटें महिला आवेदकों के लिए आरक्षित की गई हैं। मेडिकल में अंडरग्रेजुएशन कोर्सों को भी इस योजना के दायरे में लाया गया है।
विदेश मंत्रालय ने सभी पात्र उम्मीदवारों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द इस योजना के लिए अपने आवेदन भेजें। जो विद्यार्थी 2024-25 के सेशन के लिए विभिन्न स्नातक कोर्सों में दाखिला ले चुके हैं, वे जल्दी आवेदन करें।
बताया गया है कि पूरी तरह भरे हए आवेदन पत्र जमा करने की समय सीमा अब 25 दिसंबर 2024 तक बढ़ा दी गई है। एसपीडीसी की विस्तृत गाइडलाइंस और आवेदन पत्र वाणिज्य दूतावास की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
Announcement: The application deadline for the SPDC Programme for the academic year 2024-25 has been extended till 27 December 2024.
— India in Canada (@HCI_Ottawa) December 5, 2024
For more details, visit: https://t.co/7zPMGs87vS@MEAIndia @IndianDiplomacy @diaspora_india @cgivancouver @IndiainToronto pic.twitter.com/Cx7PusNXHi
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login