ADVERTISEMENTs

सैन फ्रांसिस्को में होटल के पास भारतीय मूल के सीईओ पर फायरिंग का आरोप

सैन फ्रांसिस्को में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। एक भारतीय मूल के सीईओ का दावा है कि 30 मार्च को उनके होटल के पास उन पर दो बार फायरिंग की गई। क्वांटम जेनेरेटिव मटेरियल्स के सीईओ दीप्तांशु ‘दीप’ प्रसाद ने इस घटना का ब्यौरा सोशल मीडिया पर दिया है। 

क्वांटम जेनेरेटिव मटेरियल्स (जेनमैट) के सीईओ दीप्तांशु ‘दीप’ प्रसाद / X

सैन फ्रांसिस्को में भारतीय मूल के एक सीईओ ने दावा किया है कि 30 मार्च की सुबह उनके होटल के पास उन पर दो बार फायरिंग की गई। क्वांटम जेनेरेटिव मटेरियल्स (GenMat) के सीईओ दीप्तांशु ‘दीप’ प्रसाद ने सोशल मीडिया पर इस घटना को ‘डरावनी’ बताते हुए यह जानकारी दी है। हालांकि, सैन फ्रांसिस्को पुलिस ने अभी तक इस दावे की पुष्टि नहीं की है।

टोरंटो में रहने वाले प्रसाद ने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, '30 मार्च को लगभग 3:30 से 4 बजे सुबह के बीच सैन फ्रांसिस्को में मेरे होटल के पास मुझ पर दो बार फायरिंग की गई। वो मुझे होटल तक खदेड़ते रहे और जब मैं अंदर चला गया और एक स्टाफ मेंबर को बाहर बुलाया, तब दूसरी बार गोली चलाई। हम दोनों ने ग्लॉक पिस्टल की आवाज सुनी और उसने बंदूक देखी, जबकि मैंने गोलियों के निशान देखे। मैं अभी भी कांप रहा हूं।'

उन्होंने आगे सैन फ्रांसिस्को पुलिस विभाग (SFPD) की आलोचना करते हुए कहा कि बिना जांच के इस मामले को गलत तरीके से वर्गीकृत किया गया है। उन्होंने लिखा, 'मेरा मानना है कि @SFPD ने बिना किसी जांच के इस मामले को गलत तरीके से पटाखों के इस्तेमाल का मामला मान लिया है। इस तरह के मामलों को इतनी लापरवाही से लेना खतरनाक है। शहर खतरनाक होता जा रहा है। 30 सालों में मैंने ऐसा कभी नहीं देखा।'

प्रसाद ने कहा कि उन्हें एक और थ्योरी सुझाई गई थी – कि उन्होंने जो आवाजें सुनीं वो पटाखों की हो सकती हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे गलत साबित होते हुए खुशी होगी। मुझे एक दिलचस्प थ्योरी सुझाई गई कि उन्होंने पटाखे फेंके होंगे और हमें वो दिखाई नहीं दिए होंगे। अगर ऐसा है, तो एक उचित जांच इस बात का फैसला करेगी। अभी के लिए, मैं यह नहीं कह सकता कि वो पटाखे ही थे, लेकिन मुझे खुद और होटल के कर्मचारियों पर भरोसा है।'

सैन फ्रांसिस्को पुलिस ने अभी तक इस दावे की पुष्टि नहीं की है। न ही पुलिस के अधिकारियों ने अभी तक इस घटना के बारे में कोई आधिकारिक बयान दिया है। 

 

 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related